ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुनंदा पुष्कर मामले में SIT का गठन करें गृहमंत्री: स्वामी

सुनंदा पुष्कर साल 2014 में दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में अपने कमरे में मृत पाई गई थीं.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुब्रह्मण्यम स्वामी ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर सुनंदा पुष्कर हत्याकांड में एसआईटी गठन की मांग की है. स्वामी ने दिल्ली पुलिस की आलोचना करते हुए कहा है कि सुनंदा पुष्कर के शरीर में जहर पाए जाने के बावजूद इस मामले में प्राथमिक कदम उठाए जाने से बचा जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब तक जारी नहीं हुई चार्जशीट

स्वामी ने दिल्ली पुलिस की तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि पुलिस का फर्ज हैं कि वह जांच को तार्किक परिणति तक ले जाए. उन्होंने कहा कि अभी तक इस मामले में जांच आरोपपत्र तक जारी नहीं किया गया है.

गृहमंत्री को लिखे पत्र में स्वामी ने कहा -

अमेरिका की एफबीआई को भी जहर की प्रकृति निर्धारित करने के काम में लगाया गया. एफबीआई जहर का नाम बताने में सक्षम रही जो उनके शरीर में पाया गया.
सुब्रह्मण्यम स्वामी, राज्यसभा सांसद

सुनंदा पुष्कर साल 2014 में दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में अपने कमरे में मृत पाई गई थीं. मौत से एक दिन पहले सुनंदा पुष्कर का ट्विटर पर उनके पति शशि थरूर के कथित प्रेम प्रसंग को लेकर पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से झगड़ा हुआ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×