ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sulli Deals मामले में पुलिस को अब तक GitHub से नहीं मिला कोई जवाब - रिपोर्ट

Sulli Deals ऐप GitHub पर बनाया और इस्तेमाल किया गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुल्ली डील्स (Sulli Deals) मामले की जांच कर रही पुलिस को अभी तक अमेरिकी कंपनी GitHub से जवाब नहीं मिला है. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा है कि कंपनी ने अभी तक उनके नोटिस और रिक्वेस्ट का जवाब नहीं दिया है. कंपनी का जवाब नहीं मिलने से पुलिस जांच में देरी हो रही है. कुछ दिनों पहले सुल्ली डील्स नाम के एक प्लेटफॉर्म पर कई मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें बिना उनकी अनुमति के अपलोड की गई थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली और नोएडा पुलिस ने 7 और 8 जुलाई को सुल्ली डील्स मामले में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की थी. हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.

रिपोर्ट में, डीसीपी (साइबर सेल) अन्येश रॉय ने कहा, "हमने GitHub को नोटिस भेजे लेकिन हमें कोई जवाब नहीं मिला. हमारी टीम ने कई बार उनसे संपर्क किया लेकिन कोई जवाब नहीं आया."

अधिकारियों ने कहा कि उन्हें ऐप के मालिक, यूजर्स और क्रिएटर्स के बारे में और जानकारी की जरूरत है. एक अधिकारी ने पब्लिकेशन से कहा, "हमने उन्हें सवाल भेजे हैं और उनके जवाब की जरूरत है. क्योंकि कंपनी का हेडक्वॉर्टर अमेरिका में है, वो हमारे नियम और भारतीय कानूनों का पालन नहीं करते हैं और जवाब देने में हफ्तों लग सकते हैं. अब हमने मामले को आगे बढ़ाने के लिए अपनी लीगल असिस्टेंट सेल से संपर्क किया है."

अधिकारी ने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग से शिकायत मिली है, लेकिन अभी तक किसी महिला से शिकायत नहीं मिली है. अधिकारी ने कहा कि GitHub से जवाह मिलने के बाद वो बयान दर्ज करने के लिए महिलाओं को बुलाएंगे.

वहीं, दूसरी ओर, महिलाओं ने कहा है कि उन्हें पुलिस की तरफ से इस मामले में कोई अपडेट नहीं मिला है. एक महिला ने कहा, "मैंने शिकायत नहीं दर्ज कराई थी, लेकिन मैं कुछ महिलाओं के कॉन्टैक्ट में हूं, जिन्होंने शिकायत दर्ज की थी. सुल्ली डील्स के पेज पर होना एक बुरे सपने जैसा था. आज तक मुझे ऑनलाइन धमकी मिलती है. न ही दिल्ली पुलिस और न ही नोएडा पुलिस ने मुझसे संपर्क किया है. उम्मीद है कि हमें जल्द अपडेट मिलेगा."

पेशे से पायलट एक महिला, जिनकी तस्वीर इस ऐप पर पोस्ट की गई थी, उन्होंने नोएडा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने पब्लिकेशन से कहा, "ऐप पर मौजूद लोग हमें नीलाम करने और हमारे रेट पर चर्चा करने की कोशिश कर रहे थे. मुझे मामले में कोई अपडेट नहीं मिला है. हालांकि मैं पुलिस के संपर्क में हूं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×