ADVERTISEMENTREMOVE AD

गर्मी: UP में टूटा 10 साल का रिकॉर्ड, दिल्ली में जारी लू का कहर

देश के कई शहरों में गर्मी से लोगों का बुरा हाल

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में गर्मी का कहर जारी है. उत्तर प्रदेश में गर्मी ने दस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं दिल्ली में भी फिलहाल गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं दिख रही.

मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक यानी 44.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बीते दस सालों में मई इतना गर्म कभी नहीं रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में जारी रहेगा लू का कहर

राजधानी दिल्ली में फिलहाल लू का कहर जारी रहेगा. भारतीय मौसम विभाग के अधिकारी के मुताबिक, "शहर के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बरकरार रहने की संभावना है." अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 45 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

पूरे यूपी में रिकॉर्ड गर्मी

लखनऊ के अलावा यूपी के ज्यादातर शहरों में तापमान सामान्य से काफी अधिक रिकार्ड हुआ. इलाहाबाद 46.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म शहर रहा. झांसी, आगरा, उरई में भी पारा 46 डिग्री सेल्सियस पार गया. सुल्तानपुर में तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा कि राज्य के अधिकतर शहर लू की चपेट में हैं.

ये भी पढ़ें- गर्मी की छुट्टी में घूमने का है प्लान, ये ब्‍यूटी टिप्स आएंगे काम

0

बिहार में उमस के साथ तापमान बढ़ा

बिहार की राजधानी पटना और इसके आसपास के इलाकों में तेज धूप और गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. राज्य में तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, शनिवार का अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहा. वहीं शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस और गया का 43.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले एक-दो दिनों में मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

ये भी पढ़ें- गर्मी के सीजन में रमजान के दौरान कैसे रखें अपना खयाल

(इनपुटः PTI और IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×