ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट ने 12 राज्यों से पूछा- लोकायुक्त क्यों नहीं बनाए

लोकायुक्त की नियुक्त नहीं होने पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली समेत 12 राज्यों से जवाब मांगा है कि वो अभी तक लोकायुक्त क्यों नहीं बना पाए हैं.

अदालत ने 12 राज्यों के मुख्य सचिवों से कहा कि वो लोकायुक्त नहीं बना पाने की वजह बताएं. जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस आर भानुमति की पीठ ने जम्मू कश्मीर, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पुडुचेरी, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली एवं पश्चिम बंगाल से सफाई मांगी है.

इन सभी राज्यों से ये भी बताने को कहा गया है कि लोकायुक्तों की नियुक्ति कब होगी?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकपाल एवं लोकायुक्त अधिनियम की धारा 63 के मुताबिक हर राज्य लोकायुक्त की स्थापना करेगा. सुप्रीम कोर्ट उस जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें लोकायुक्तों के प्रभावी कामकाज के लिये पर्याप्त बजटीय आवंटन एवं जरूरी बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने के संबंध में राज्यों को निर्देश देने की मांग की गयी थी.

वकील एवं दिल्ली भाजपा के नेता अश्विनी कुमार उपाध्याय की ओर से दायर याचिका के अनुसार लोकपाल एवं लोकायुक्त अधिनियम, 2013 को एक जनवरी, 2014 को राष्ट्रपति की सहमति मिल गयी थी, लेकिन कार्यपालिका ने अब तक लोकपाल का गठन नहीं किया है। याचिकाकर्ता के अनुसार कई राज्य सरकारें जरूरी बुनियादी ढांचा, पर्याप्त बजट एवं कार्यबल उपलब्ध नहीं कराकर‘‘ जानबूझकर लोकायुक्त को कमजोर'' कर रही हैं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×