ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्राइवेट अस्पतालों में नर्सों की बदहाली पर कानून बनाए केंद्र: SC

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को प्राइवेट अस्पतालों में काम कर रहीं नर्सों की वर्किंग कंडीशन पर चिंता जताई

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को प्राइवेट अस्पतालों में काम कर रहीं नर्सों की वर्किंग कंडीशन पर चिंता जताई.

कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि 4 हफ्तों के भीतर एक एक्सपर्ट कमेटी बनाई जाए. यह कमेटी देखे कि प्राइवेट अस्पतालों में नर्सें किन हालात में काम करने को मजबूर हैं. कमेटी इस पर एक रिपोर्ट देगी, जिसकी सिफारिशों के आधार पर सरकार को एक कानून भी बनाना होगा.

यह सारा काम 6 महीने के भीतर करना होगा. जस्टिस अनिल आर दवे, जस्टिस शिव कीर्ति सिंह और जस्टिस आदर्श कुमार गोयल की बेंच ने प्राइवेट अस्पतालों और नर्सिंग होम में नर्सों के काम करने के हालात बेहतर बनाने और सेवा शर्तें सुधारने के भी निर्देश दिए हैं.

नर्सों के हाल पर नजर

सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने लगाई थी. इसमें कहा गया था कि निजी अस्पतालों में नर्सों को बहुत कम सैलरी दी जाती है. सेवा शर्तें ऐसी होती हैं, जिनसे शोषण होता है. काम करने के घंटे बहुत ज्यादा होते हैं. तमाम सर्टिफिकेट जमा करा लिए जाते हैं, इसलिए बहुत जल्द दूसरी नौकरी पर जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

कानून की जरूरत क्यों?

सुप्रीम कोर्ट ने खुद बताया कि ऐसे मामलों में कानून की जरूरत क्यों है. फैसले में कोर्ट ने कहा कि कोई कानून न होने की वजह से ही नर्सों का शोषण होता है. यदि कानून होगा, तो यह अपना काम करेगा.

इससे पहले 17 जनवरी को ही कोर्ट ने सरकार से पूछा था कि उसने नर्सों को कानून के मुताबिक न्यूनतम वेतन दिलाने के लिए क्या कदम उठाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×