अपने नैनों से पूरे देश को घायल करने वाली प्रिया प्रकाश वारियर को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है. जिस वीडियो के जरिए प्रिया रातों-रात सोशल मीडिया पर स्टार बन गई थीं, उसी वीडियो के खिलाफ प्रिया पर इस्लाम के अपमान का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई गई थी, गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने सभी आरोपों को रद्द कर दिया है.
आपको बता दें कि प्रिया प्रकाश की मलयालम फिल्म का एक वीडियो क्लिप वैलेंटाइन डे पर वायरल हो गया था. प्रिया के इस वीडियो के बाद प्रिया और 'ओरू अडार लव' के प्रोड्यूसर्स के खिलाफ तेलंगाना और महाराष्ट्र में कथित तौर पर एक समुदाय की भावनाओं को आहत करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई थी.
इससे पहले तेलंगाना में कुछ युवाओं ने इस गाने को धर्म विशेष की संवेदना आहत करने वाला बताते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.
फिल्म के गाने का पहला वीडियो 26 सेकेंड का था, जो इंटरनेट पर छा गया था. यह वीडियो फिल्म के गाने माणिक्य मलराया पूवी का हिस्सा है. इस गाने के सोशल मीडिया पर आते ही मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर और रोशन अब्दुल रहूफ रातों रात स्टार बन गए थे.
कौन है प्रिया प्रकाश
प्रिया, 18 साल की बीकॉम फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं और त्रिशूर के विमला कॉलेज में पढ़ रही हैं. अपनी डेब्यू फिल्म में भी वो एक स्टूडेंट का किरदार ही निभा रही हैं.
यह भी पढ़ें: प्रिया प्रकाश अब अपने इस लुक से लोगों को कर रही हैं घायल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)