ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिला की गलत गिरफ्तारी, SC ने लगाया MP पुलिस पर 5 लाख का जुर्माना

2014 में एक महिला की गैर-कानूनी तरीके से हुई गिरफ्तारी का है मामला

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश पुलिस को एक महिला और उसकी बेटी की गिरफ्तारी महंगी पड़ी. हाईकोर्ट ने शुक्रवार को महिला और उसकी बेटी को गैरकानूनी ढंग से गिरफ्तार करने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस को उन्हें 500,000 रुपये हर्जाना देने का आदेश दिया है. पुलिस इन्हें कंप्यूटरों के लेनदेन संबंधी कथित विवाद में पुणे से भोपाल ले गई थी.

न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति शिव कीर्ति सिंह की पीठ ने बिना उचित कानूनी प्रक्रिया के मां-बेटी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को हर्जाना देने का आदेश दिया. 2014 में मध्य प्रदेश पुलिस ने पुणे में दोनों को गिरफ्तार किया था.

इस मामले में न्यायालय की सहायता करने वाले अधिवक्ता सुनील फर्नांडीज ने बताया कि हाथों में हथकड़ियां डालकर उन्हें रेलगाड़ी से भोपाल ले जाया गया था. भोपाल ले जाते वक्त पुलिस ने उनके साथ कैदी की तरह व्यवहार किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×