ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना: सूरत में घर जाने को लेकर मजदूरों का प्रदर्शन,60 हिरासत में

प्रदर्शन के दौरान कुछ सब्जी की रेहड़ियों में आग भी लगाई गई: स्थानीय रिपोर्टर्स

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात के सूरत में शुक्रवार को बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर सड़कों पर आ गए. मजदूर अपना बकाया पैसा चुकाए जाने और घर जाने की अनुमति मांग रहे थे. बता दें लॉकडॉउन के चलते बड़ी संख्या में यह मजदूर फंस गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्थानीय रिपोर्टर्स के मुताबिक कुछ सब्जी के रेहड़ियों को आग भी लगाई गई है. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा.

डीसीपी राकेश बारोत ने बताया, ''घटना शाम को सात से साढ़े सात बजे के बीच हुई. जब पुलिस आई तो भीड़ से कुछ लोगों ने पत्थर चलाने शुरू कर दिए. उनकी प्राथमिक मांग अपने घरों को लौटने देने की थी. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने 60 से 70 लोगों को हिरासत में लिया है.''

सूरत के विधायक हर्ष सांघवी ने ट्विटर पर कहा, ''सूरत में पांच लाख जरूरतमंदों को रोज खाना दिया जा रहा है. आज की स्थितियों में उनकी मांग मानना संभव नहीं है. सूरत में हर नागरिक को खाना दिया जाएगा.''

सूरत में 30 मार्च को भी ऐसी ही स्थिति बन गई थी, तब 500 प्रवासी मजदूर सड़कों पर आ गए थे और घर पहुंचाने के लिए साधन उपलब्ध कराए जाने की मांग कर रहे थे.

जब पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश कर रही थी, तभी कुछ लोगों ने सुरक्षाबलों पर पत्थर चलाने शुरू कर दिए थे. उस दौरान भी 92 मजदूरों को हिरासत में लिया गया था.

बता दें पूरे भारत में 21 दिन क लॉकडॉउन है, जिसके आगे बढ़ाए जाने की भी संभावना जताई जा रही है. शनिवार को प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा के बाद पीएम इस बारे में फैसला ले सकते हैं.

पढ़ें ये भी: COVID-19:दिल्ली में 6 नए रोकथाम क्षेत्र, भारत में 7,447 संक्रमित

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×