ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशील मोदी का विवादित बयान, ऐसे लोग करते हैं ज्यादा बच्चे पैदा

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा है कि जो कम पढ़े-लिखे लोग होते हैं उनके बहुत ज्यादा बच्चे होते हैं.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जनसंख्या पर लगाम लगाने के लिए नेताओं ने कई तरह के बयान दिए हैं. लेकिन अब ताजा बयान दिया है बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने, उन्होंने कहा है कि जो कम पढ़े-लिखे लोग होते हैं उनके बहुत ज्यादा बच्चे होते हैं. उनके इस बयान के बाद एक बार फिर राजनीतिक बवाल मचना तय है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या बोले मोदी

सुशील कुमार मोदी ने शिक्षा की समस्या पर बात करते हुए यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि 'शिक्षा हर समस्या का समाधान है, अगर परिवार की संख्या घटानी है तो शिक्षित कर दीजिए. कोई परिवार नियोजन की जरूरत नहीं होगी. जो पढ़े लिखे लोग होते हैं, उनके बच्चे कम होते हैं और जो कम पढ़े-लिखे लोग होते हैं उनके बच्चे बहुत ज्यादा होते हैं.

परिवार नियोजन को लेकर पहले भी कई बार नेताओं ने अलग-अलग विवादित बयान दिए हैं. जिन्हें लेकर काफी दिनों तक राजनीतिक जगत में हंगामा हुआ. अब बीजेपी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम ने इस पर बयान दिया है, देखना दिलचस्प होगा कि इस पर विपक्षी हमले कितने असरदार होते हैं

तेजस्वी पर भी बोले थे मोदी

इससे पहले बीजेपी के सीनियर नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी पर भी कटाक्ष किया था. उन्होंने ट्वीट कर आरजेडी नेता पर चुटकी ली और लिखा कि, आज मुलाकात के दौरान तेजस्वी यादव से फूल लेते समय बुआ-भतीजा दोनों को पुराने कांटे चुभ गए , इसलिए दोनों ने उनसे गठबंधन के संबंध में कोई बात नहीं की. इसके बाद मंगलवार को अपने भाषण में उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि क्या लालू यादव का यही सपना था कि एसपी और बीएसपी के गठबंधन से कांग्रेस को अलग कर दिया जाए?

0

इससे पहले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने हिंदू महिलाओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह दे डाली थी. उन्होंने कहा था कि परिवार नियोजन के लिए कड़ा क़ानून लाया जाए और जो उसका पालन नहीं करते हैं, उनका वोट डालने का अधिकार छीन लेना चाहिए. उनके इस बयान पर जमकर बवाल मचा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×