ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुषमा स्वराज की बेटी ने पूरी की उनकी ‘आखिरी इच्छा’

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने उनकी आखिरी इच्छा पूरी की है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने उनकी आखिरी इच्छा पूरी की है. सुषमा स्वराज चाहती थीं कि कुलभूषण जाधव केस का ICJ में प्रतिनिधित्व करने वाले सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे को उनकी फीस वो खुद ही दें. हरीश साल्वे ने इस केस के लिए एक रुपये की फीस तय की थी, ये जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ही साल 2017 में दी थी.

अब सुषमा की बेटी ने हरीश साल्वे से मुलाकात कर एक रुपए सम्मान के तौर पर दिए हैं. इस बात की जानकारी सुषमा के पति और पूर्व गवर्नर स्वराज कौशल ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि सुषमा स्वराज के निधन के बाद हरीश साल्वे ने बताया था कि निधन के एक घंटे पहले ही उन्होंने फीस आकर ले जाने को कहा था. सुषमा स्वराज का निधन 6 अगस्त, 2019 को हुआ था.

कुलदीप जाधव केस में भारत को मिली थी जीत

पाकिस्तान ने भारतीय नौसेना से रिटायर्ड कुलदीप जाधव को जासूसी के आरोप में ईरान से अगवा कर लिया था. उन्हें पाकिस्तान में जेल में रखा गया था और काउंसलर एक्सेस नहीं दिया गया. पाकिस्तान की अदालत ने उन्हें तोड़फोड़ और जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी. भारत ने इस मामले को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में उठाया था, जहां भारत को जीत मिली थी.

देश के सॉलिसिटर जनरल भी रह चुके हैं साल्वे

हरीश साल्वे देश के जाने-माने वकील हैं. इनका जन्म महाराष्ट्र के नागपुर में 1956 में हुआ था. हरीश ने कॉमर्स से ग्रेजुएशन करने के बाद सीए की पढ़ाई की है. इनके दादा पीके साल्वे भी फेमस वकील थे. इनके पिता नरेंद्र कुमार साल्वे कांग्रेस के नेता थे. हरीश देश के सॉलिसिटर जनरल भी रह चुके हैं.

हरिश साल्वे सलमान खान के हिट एंड रन केस, दिलीप कुमार के काला धन रखने के केस की भी पैरवी कर चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×