1. US: हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच पहली प्रेजिडेंशियल डिबेट शुरू
अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के बीच पहला प्रेजिडेंशियल डिबेट भारतीय समय के अनुसार मंगलवार सुबह 6.30 बजे शुरू हुआ.
न्यूयॉर्क में हेम्पस्टीड स्थित होफस्ट्रा यूनिवर्सिटी में चल रही इस बहस पर अमेरिका ही नहीं, दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं.
हिलेरी और ट्रंप के बीच बहस की शुरुआत अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के मुद्दे से हुई. शुरुआती बहस में ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा के शासन में यूएस के कर्ज को दोगुना होने का आरोप लगाया.
2. सिंधु संधिः भारत इस तरह करेगा अपने अधिकारों का इस्तेमाल
पीएम मोदी ने सिंधु संधि को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद संकेत दे दिए हैं कि भारत अब अपने अधिकारों का पूरा इस्तेमाल करेगा. सिंधु जल संधि के दायरे में आने वाली सिंधु, झेलम और चिनाब नदियों के 20 फीसदी पानी पर भारत का अधिकार है.
इस अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए सरकार ने पूरा रोडमैप तैयार कर लिया है. सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, खेती और पनबिजली के लिए संधि के दायरे के भीतर ही पश्चिमी नदियों के पानी का इस्तेमाल होगा.
3. सुषमा के भाषण से बौखलाया पाकिस्तान
यूएन में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के भाषण से पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाहट में है. यूएन में पाक प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने कहा कि बलूचिस्तान के मुद्दे को उठाकर भारत, पाकिस्तान के आंतरिक मामलों में दखल दे रहा है. लोधी ने इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है. लोधी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग नहीं बल्कि विवादित क्षेत्र है.
पाकिस्तान की ओर से बयान आने पर यूएन की भारतीय मिशन की प्रथम सचिव एनम गंभीर ने भी पलटवार किया है. एनम ने कहा कि, ‘जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. मुझे लगता है कि पाक प्रतिनिधि ने हमारी विदेश मंत्री को ठीक से नहीं सुना, जबकि संदेश काफी स्पष्ट था.’
4. श्रीनगर से बीकानेर तक हाई अलर्ट पर है भारतीय एयरफोर्स
उरी हमले के बाद भारतीय एयरफोर्स श्रीनगर से लेकर बीकानेर तक हाई अलर्ट हो गई है. पाकिस्तान के साथ तनाव के एयरफोर्स अपने वेस्टर्न फ्रंट समेत अपने सभी 18 एयरबेस कैंप पर ‘टेलन एक्सरसाइज’ कर रही है.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक यह एक्साइज एयर डिफेंस में और सुधार लाने के लिए है. हालांकि वेस्टर्न एयर कमांड ने यह एक्सरसाइज 18 सितंबर से एक हफ्ते पहले ही की थी. लेकिन एक महीने के भीतर सामान्य तौर पर इतनी जल्दी यह एक्सरसाइज नहीं की जाती. रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय एयरफोर्स कोई चांस नहीं लेना चाहती क्योंकि पिछले दिनों सीमा पार पाकिस्तान के F-16 विमान रेगुलर बेसिस पर उड़ते देखे गए थे.
5. राहुल गांधी जाएंगे असम, मानहानि मामले में होगी पेशी
यूपी में किसान यात्रा कर रहे राहुल गांधी को अपना दौरा बीच में ही रोककर असम जाना पड़ सकता है. आरएसएस के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में राहुल गांधी को 29 सितंबर को असम की कामरूप मेट्रोपॉलिटन अदालत में पेश होना है.
पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी आरएसएस के इस मामले में अदालत में पेश होंगे.
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने राहुल गांधी को बीती 6 अगस्त को समन जारी कर 29 सितम्बर को अदालत के समक्ष पेश होने का आदेश दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)