ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुषमा के भरोसे का उठाया फायदा, फर्जी था भारतीय के अपहरण का वीडियो

विदेशों में फंसे भारतीयों को तुरंत मदद पहुंचनाने के लिए सुषमा स्वराज हमेशा तत्पर रहती हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ट्विटर पर जैसे ही सर्बिया में रहने वाले एक भारतीय ने मदद की गुहार लगाई, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने फौरन मदद का भरोसा दिया और कार्रवाई की. लेकिन उस वक्त उन्हें नहीं मालूम था कि वो जिसकी मदद कर रही हैं उसने अपहरण का नाटक रचा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, विदेशों में फंसे भारतीयों को फौरन मदद पहुंचाने के लिए सुषमा स्वराज हमेशा तत्पर रहती हैं.

राजीव शर्मा नाम के शख्स ने सुषमा स्वराज को ट्वीट कर लिखा, मेरे भाई विनय महाजन को सर्बिया में किसी ने अगवा कर लिया है और वो लोग उसको जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और फिरौती मांग रहे हैं. मेरे भाई की मदद कीजिए, उसकी जिंदगी खतरे में है.

ट्वीट के साथ वीडियो भी था, इसमें बिना कमीज पहने एक शख्स दिख रहा था जिसके हाथ बंधे हुए थे और एक कोड़े से उसकी पिटाई की जा रही थी.

वीडियो देखते ही सुषमा स्वराज ने एक्शन लिया और ट्वीट करते हुए लिखा कि विजय महाजन मिल गए हैं और सर्बियाई अधिकारियों की सुरक्षित पनाह में हैं.

लेकिन इसके बाद जो ट्वीट विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किए उससे नई कहानी सामने आई.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लिखा राजीव आपके भाई ने अपने अपहरण का ढोंग खुद रचा था.

वीडियो भी फर्जी है. मेरे पास इस बात के तथ्य हैं कि आपके भाई का अपहरण नहीं हुआ था. इसके बावजूद सर्बिया में भारतीय दूतावास ने आगे आकर मदद की. सर्बिया की पुलिस ने आपके भाई को रिहा कर दिया है. विनय 25 मार्च को लौट रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×