ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक में संदिग्ध ओमिक्रॉन पॉजिटिव युवक लापता, सरकार ने शुरू की ट्रेसिंग

इस मामले को लेकर कर्नाटक में हड़कंप मच गया है

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक सरकार ने आरटी-पीसीआर(RT-PCR) रिपोर्ट के आधार पर ओमिक्रॉन वेरिएंट(Omicron Variants) का पहला मामला आने के बाद जांच के आदेश दिए हैं. गौरतलब है कि एक व्यक्ति हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से आया था जो ओमिक्रॉन वेरिएंट पॉजिटिव पाया गया था लेकिन वो अपनी आरटी-पीसीआर होटल को दिखा कर चैक आउट कर गया. इस मामले को लेकर कर्नाटक में हड़कप मच गया है आर अशोक ने बताया कि वह व्यक्ति एक होटल में रुका और वहां कुछ बैठकें कीं. उसके बाद, वह दुबई चला गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने आगे बताया कि उस व्यक्ति की हमें दो रिपोर्ट मिली हैं जिनमें एक पॉजिटिव और दूसरी निगेटिव है लेकिन वे संदिग्ध है.इसलिए लैब की जांच होनी चाहिए. हम दक्षिण अफ्रीका के 'लापता' यात्रियों का पता लगाएंगे और उनका फिर से टेस्ट करेंगे.

0

सूत्रों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ओमिक्रॉन मामलों का पता लगाने के बाद हाई अलर्ट पर है और इन व्यक्तियों का परीक्षण करवाना चाहता है, लेकिन वे लापता हो गए हैं.अधिकारियों ने कहा कि हवाई अड्डे पर उनके द्वारा दिए गए पते पर दो लोग लापता है और उनके मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×