यूपी में बीजेपी की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर देने की बात कही है. हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं को बेहतर बनाने का भरोसा भी दिया.
ऐसे में उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से आने वाली ये तस्वीर सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती नजर आ रही है.
न्यूज एजेंसी एनआई के मुताबिक मऊ जिले के सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में स्वीपर मरीजों का इलाज कर रहे हैं.
आप देख सकते हैं कि पहले फोटो में जहां एक शख्स किसी महिला का को इंजेक्शन देते नजर आ रहा है.
वहीं दूसरी तस्वीर में वो ही शख्स झाडू़ लगाता दिख रहा है.
ऐसे में इतना तो कहा ही जा सकता है कि यूपी में सरकारी चिकित्सा सुविधाओं की हालत ठीक नहीं है. इसे जल्द से जल्द सुधारने की कोशिश की जानी चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)