ADVERTISEMENTREMOVE AD

तबलीगी जमात से हैं देश के 17 राज्यों के 30% कोरोनावायरस केस

दिल्ली में आयोजित तबलीगी जमात बना कोरोना का एक बड़ा हॉटस्पॉट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोनावायरस के अब तक 2,902 मामले सामने आए हैं. इसमें तीस फीसदी (1023) मामले तबलीगी जमात से जुड़े पाए गए हैं. 17 राज्यों के ये 1023 कोरोना मरीज तबलीगी जमात इवेंट में शामिल हुए थे. इसके साथ ही तबलीगी जमात से जुड़े 22 हजार लोगों को कई राज्यों में क्वॉरंटीन किया गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा कुल 601 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है. देश में कुल मौतों की संख्या 68 हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज 60 से ऊपर की उम्र के हैं. जबकि सबसे कम कोरोना मरीजों की उम्र 20 साल से कम है.

दिल्ली में आयोजित तबलीगी जमात बना कोरोना का एक बड़ा हॉटस्पॉट
9 फीसदी कोरोना मरीज की उम्र 0-20 साल, 42 फीसदी की उम्र 21-40 साल, 33 फीसदी की उम्र 41-60 साल और 17 फीसदी मरीज 60 साल से ऊपर की उम्र के हैं.
लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

लव अग्रवाल ने बताया कि डेथ रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें ज्यादातर मौतें उम्र या फिर कई अन्य बीमारियां मौत की वजह रही हैं.

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा-

“हाई रिस्क लोग सरकार के निदेशरें का पालन करें. सरकार के कदम सफल साबित हो रहे हैं. लेकिन हम एक संक्रामक बीमारी का सामना कर रहे हैं, अगर चूक हुई तो स्थिति खराब हो सकती है.”

अग्रवाल ने कहा, "कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़नी है. एक्शन प्लान को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है. मुंह ढकने को लेकर एडवाइजरी की गई है. टेस्टिंग बढ़ाने पर हमारा जोर है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×