अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को हुए धमाके में मारे गए लोगों में दो भारतीय भी शामिल हैं. अफगानिस्तान में हुए दो अलग-अलग धमाकों में 24 लोगों की मौत हो गई थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि काबुल में हुए धमाके में मरने वालों में दो भारतीय भी शामिल हैं.
शवों को भारत लाने की कवायद शुरु
विकास स्वरूप ने
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, “हमें पता चला है कि भारत के दो नागरिक, देहरादून के गणेश थापा और गोविंद सिंह की काबुल में हुए धमाके में दुखद मौत हो गई है. सरकार भारतीय नागरिकों के परिवारों के संपर्क में है और उनके शवों को जल्द से जल्द भारत लाने के लिए अफगान सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है.”
तालिबान ने ली धमाकों की जिम्मेदारी
अफगानिस्तान में सोमवार को पहला हमला विदेशी सुरक्षा कर्मियों को ले जा ही एक मिनीबस पर हुआ. एक तालिबानी आत्मघाती हमलावर ने काबुल में जलालाबाद की ओर जाने वाली इस बस पर हमला कर दिया था जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी.
तालिबान ने दक्षिणी काबुल में हुए एक दूसरे छोटे विस्फोट की भी जिम्मेदारी ली है, जबकि तीसरा विस्फोट बदख्शान प्रांत के एक बाजार में हुआ. तालिबान और इस्लामिक स्टेट दोनों ने ही इन धमाकों की जिम्मेदारी ली है लेकिन अब तक उनके दावों की पुष्टि नहीं हो पाई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)