प्रद्युम्न मर्डर केस के आरोपी जुवेनाइल छात्र की पैरवीए तलवार दंपति को बचाने वाले वकील कर सकते हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जुवेनाइल के पिता ने आरूषि मर्डर केस में तलवार दंपत्ति का बचाव करने वाले तनवीर अहमद मीर को अपना वकील बनाया है. मीर ने भी अखबार से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की है.
आरोपी के पिता के साथ शुरूआती बातचीत हुई है. एक बार शर्तें औपचारिक तौर पर पूरी हो जाएं, तब मैं लड़के को बचाने के लिए पैरवी शुरू करूंगा.
आरोपी के बचाव के लिए वकीलों की एक टीम भी तैयार की जा रही है.
आरोपी के पिता का दावा- CBI ने बेटे को फंसाया
आरोपी के पिता का दावा है कि सीबीआई ने उनके बेटे को फंसाया है. वह बेकसूर है और उसे बचाने के लिए वो पूरी कोशिश करेंगे.
पिता के मुताबिक, ‘मेरे बच्चे ने प्रोबेशन ऑफिसर के सामने पूरे इवेंट के घटनाक्रम को बताया था. अगर मेरे बच्चे ने प्रद्युमन को मारा होता तो वो उस दिन ठीक से व्यवहार नहीं कर पाता. उसी दिन शाम को उसने ट्यूशन क्लास ली थीं.’
आरुषि मर्डर केस में आए थे कई मोड़
आरुषि मर्डर केस में उत्तरप्रदेश पुलिस ने तलवार दंपत्ति को दोषी बताते हुए उन्हें अरेस्ट किया था. इसके बाद जांच सीबीआई को दे दी गई थी. सीबीआई ने पहले तीन घरेलू नौकरों को आरोपी बताया था. लेकिन जब इस दावे पर सवाल उठना शुरू हुए तो पुलिस लाइन पर आते हुए सीबीआई तलवार दंपत्ति को ही दोषी बताया था.
गाजियाबाद की एक ट्रायल कोर्ट ने दोनों को दोषी भी ठहराया था. लेकिन इस साल अक्टूबर में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसले को पलटते हुए दोनों को बरी कर दिया था.
इस दौरान वकील तनवीर अहमद मीर ने सीबीआई के यू टर्न और सबूतों की कमी को अपनी पैरवी का आधार बनाया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)