ADVERTISEMENTREMOVE AD

जुर्माना नहीं दिया तो 13 महीने ज्यादा जेल में रहेंगी शशिकला

जुर्माने की राशि जमा न करने पर बढ़ाई जा सकती है शशिकला की सजा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल की सजा काट रहीं एआईएडीएमके महासचिव शशिकला को दस करोड़ रुपये की जुर्माना राशि का भुगतान न कर पाने के चलते 13 महीने और जेल में रहना पड़ सकता है.शशिकला फिलहाल परपन्ना अग्रहारा जेल में सजा काट रही हैं.

शशिकला को 10 करोड़ रुपये की जुर्माना राशि का भुगतान करना है और अगर वह सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाए गए जुर्माने के भुगतान में विफल रहती हैं तो उनको 13 महीने ज्यादा जेल में काटने होंगे.
कृष्ण कुमार, जेल अधिकारी

सुप्रीम कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में 14 फरवरी के अपने फैसले में शशिकला को दोषी माना है और उनके संबंधियों को चार-चार साल कैद की सजा के साथ दस-दस करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

21 दिन की सजा कम काटेंगी

शशिकला को निचली अदालत ने चार साल जेल की सजा सुनायी थी और वह पहले ही 21 दिन की सजा काट चुकी हैं. ऐसे में वह अब तीन साल 11 महीने जेल में बिताएंगी.

जेल में शशिकला, इलावरासी और सुधाकरन तीनों दोषियों के साथ एक जैसा बर्ताव किया जा रहा है, किसी को भी विशेष सुविधा नहीं दी जा रही है. सुरक्षा कारणों से शशिकला और इलावरासी को महिला ब्लॉक में एक छोटे कमरे में रखा गया है.
कृष्ण कुमार, जेल अधिकारी

आरोपी सुधाकरन को पुरुषों के ब्लॉक में रखा गया है. कुमार ने बताया कि उनको जेल में बना भोजन दिया जा रहा है और जेल के डॉक्टर समय-समय पर उनकी चिकित्सा जांच भी कर रहे हैं. इसके अलावा सभी आरोपी को एक स्थान पर टीवी देखने की इजाजत भी दी गई है.

-इनपुट भाषा से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×