तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता सोमवार रात अपने लाखों समर्थकों और अपनी पार्टी एआईएडीएम के को छोड़कर हमेशा-हमेशा के लिए चली गईं. मंगलवार शाम चेन्नई के मरीना बीच पर जयललिता का अंतिम संस्कार कर दिया गया. 68 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली जयललिता अपने पीछे 113,73,38,586 कीमत की संपत्ति छोड़ गई हैं.
अब तमिलनाडु के साथ-साथ पूरे देश में एक चर्चा जोर पकड़ रही है कि जब जयललिता का इस दुनिया में कोई था ही नहीं, तो उनकी करोड़ों रुपये की संपत्ति का आखिरकार हकदार कौन होगा?
कितनी संपत्ति छोड़कर गई हैं जयललिता?
साल 2016 के विधानसभा चुनाव के दौरान जयललिता ने चेन्नई के जॉ. राधाकृष्णन नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग को दिए गए हलफनामे में जयललिता की अपनी कुल संपत्ति की कीमत 113, 73, 38, 586 रुपये थी.
अप्रैल 2016 में दिए गए हलफनामे के मुताबिक चल संपत्तिः
- जयललिता के पास कुल 41,000 रुपये कैश था.
- बैंकों में कुल 10,63,83,945.51 रुपये जमा थे.
- संपत्ति में 27,44,55,450 रुपये के बॉन्ड, डिबेंचर और कंपनियों के शेयर थे.
- जयललिता ने अपना बीमा नहीं कराया था.
- चल संपत्ति में कुल 42,25,000 रुपये कीमत की गाड़ियां
- गाड़ियों में 2 टोयटा प्राडो एसएयूवी, एक कंटेसा, एक एंबेसडर, महिंद्रा बोलेरो और महिंद्रा जीप समेत कुल नौ गाड़ियां.
- जयललिता के पास करीब 21 किलो सोना था, जिसे कर्नाटक के राजस्व विभाग ने जब्त कर लिया था.
- कुल 1250 किलोग्राम चांदी के आभूषण, जिसकी कीमत 3,12, 50, 000 रुपये है.
विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक, जयललिता के कुल 25 बैंक अकाउंट हैं. इसमें आय से अधिक संपत्ति जमा करने के मामले में जयललिता के सात एकाउंट फ्रीज किए जा चुके हैं. जयललिता के छह बैंक खातों में एक-एक करोड़ से ज्यादा की रकम जमा है. इसके अलावा दो अकाउंट में 99-99 लाख रुपये जमा हैं.
हलफनामे के मुताबिक कुल अचल संपत्ति:
जयललिता करीब 24, 000 वर्गफीट में फैले पोएस गार्डन में रहती थीं. इसमें करीब 21,662 वर्गफीट जमीन पर भवन बना हुआ है, जिसकी मार्केट वेल्यू करीब 43 करोड़ 96 लाख बताई गई है. इस मकान को जयललिता ने अपनी मां के साथ साल 1967 में करीब 1,32,009 रुपये में खरीदा था.
- जयललिता के मौजूदा निवास की मार्केट वेल्यू 43 करोड़ 96 लाख.
- कुल 13 करोड़ कीमत की चार कॉर्मशियल इमारतें.
- करीब 14.78 करोड़ कीमत की कृषि योग्य जमीन.
- कांचीपुरम जिले में करीब 34 लाख रुपये की कीमत का प्लॉट.
जयललिता की कुल अचल संपत्ति की कीमत 72, 09, 83,190 रुपये बताई गई है. हालांकि अभी तक जयललिता की वसीयत के बारे में कोई जानकारी नहीं हो पाई है. ऐसे में चर्चाओं का दौर जारी है कि आखिर इस संपत्ति का असली हकदार कौन होगा?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)