ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी के सलाहकार बने तरुण कपूर,PMO में फेरबदल के साथ 3 महत्वपूर्ण नियुक्तियां

तरुण हिमाचल प्रदेश कैडर के 1987 बैच के IAS अधिकारी हैं, जो पिछले साल नवंबर के आखिरी में रिटायर हुए थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र सरकार ने सोमवार, 2 मई को पूर्व पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का सलाहकार नियुक्त किया है. तरुण हिमाचल प्रदेश कैडर के 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं, जो पिछले साल नवंबर के आखिरी में रिटायर हुए थे. इसके बाद उन्हें एनर्जी ट्रांजीशन एडवाइजरी कमेटी का नेतृत्व करने का काम सौंपा गया था. दिसंबर 2021 में तेल मंत्रालय द्वारा स्थापित किया गया यह पैनल, तेल और गैस क्षेत्र के लिए एक एनर्जी ट्रांजीशन रोडमैप तैयार करने के लिए बनाया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
तरुण कपूर के साथ प्रधान मंत्री कार्यालय में दो और आईएएस अधिकारी, आतिश चंद्र और हरि रंजन राव शामिल हैं, जिन्हें अतिरिक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है.

बिहार कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी चंद्रा भारतीय खाद्य निगम (FCI) के अध्यक्ष और निदेशक थे. इसके अलावा रंजन राव, मध्य प्रदेश कैडर के 1994-बैच के IAS अधिकारी है, जो दूरसंचार डिपार्टमेंट में यूनिवर्सल सर्विसेज ऑब्लिगेशन फंड के एडमिनिस्ट्रेटर हैं.

प्रधानमंत्री कार्यालय में आठ सीनियर सिविल सर्वेंट्स के फेरबदल के साथ तीन महत्वपूर्ण नियुक्तियां हुई, जिनमें कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DOPT) के सचिव प्रदीप कुमार त्रिपाठी को कैबिनेट सचिवालय में सचिव (को-ऑर्डिनेशन) के रूप में ट्रांस्फर करना शामिल है. उत्तर प्रदेश में अतिरिक्त मुख्य सचिव एस राधा चौहान को डीओपीटी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है.

केरल कैडर 1990 बैच के आईएएस अधिकारी अलकेश कुमार शर्मा, कैबिनेट सचिवालय में सचिव थे, उन्हें इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव का कार्यभार सौंपा गया है.

बिहार में नीतीश कुमार सरकार में कार्यरत, 1990 बैच के अधिकारी संजय कुमार को युवा मामलों के विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. उनके बैचमेट एसकेजी रहाटे को न्याय विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. रहाटे इससे पहले बिजली मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव थे.

केरल कैडर 1989 बैच के आईएएस अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह, को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) का महासचिव नियुक्त किया गया है. देवेंद्र इससे पहले सहकारिता मंत्रालय के सचिव थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×