ADVERTISEMENTREMOVE AD

ताउ ते की तबाही, P305 पर सवार करीब 37 लोगों की मौत

अब तक मिले 37 शवों को भारतीय नौसेना के जहाजों द्वारा मुंबई लाया गया है,

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चक्रवाती तूफान ताउ ते की वजह से बजरे पर हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है . 11 और शवों को किनारे पर लाया गया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी. बुधवार को चक्रवाती तूफान के बाद तूफानी अरब सागर में ड्रिफ्टिंग बार्ज P 305 पर सवार करीब 26 लोग मृत पाए गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
40 से अधिक व्यक्ति अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है. केंद्र ने त्रासदी की जांच का आदेश दिया है.

अब तक मिले 37 शवों को भारतीय नौसेना के जहाजों द्वारा मुंबई लाया गया है, जो पिछले 72 घंटों से साहसी बचाव मिशन पर गए थे. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने बुधवार देर रात बॉम्बे हाई फील्ड्स में और उसके आसपास चक्रवात की वजह से ओएनजीसी के जहाजों के फंसे होने की घटनाओं के क्रम की जांच के लिए एक उच्च-स्तरीय समिति के गठन का आदेश दिया.
P 305 पर कुल 261 लोग सवार थे, जो सोमवार की देर रात डूब गया.

द एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्च र लिमिटेड (एआईएल), जिसने बार्ज को अनुबंधित किया था, उसने घटनाओं पर खेद व्यक्त किया और कहा कि '' हमारा तत्काल ध्यान शेष लापता कर्मियों को प्राथमिकता पर ढूंढने और बचाने पर है''

एआईएल ने कहा, "हमारे लोगों की सुरक्षा और भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और हम इस अभूतपूर्व संकट से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हम जानते हैं कि किसी प्रियजन के नुकसान की भरपाई कुछ भी नहीं कर सकता है, लेकिन हम वित्तीय सहायता सहित अपना पूरा समर्थन देंगे

ये भी पढ़ें- ताऊ ते का कहर,मुंबई में समुद्र से निकली 14 लाशें,गुजरात में 13 मरे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×