ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेज प्रताप ने साधु यादव को कहा 'कंस मामा', खुले में दो-दो हाथ की दी चुनौती

लालू की बेटी रेहिणी आचार्य ने भी भाई तेज प्रताप की बातों का समर्थन किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की शादी को लेकर शनिवार को मामा साधु यादव (Sadhu Yadav) ने नाराजगी जताते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने तेजस्वी के दूसरे धर्म की लड़की से शादी करने पर सवाल उठाए थे और लालू परिवार पर निशाना साधा था. अब तेजस्वी बड़े भाई तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने साधु यादव को 'कंस मामा' करार दिया है. तेज प्रताप ने मामा साधु यादव को मैदान में 2-2 हाथ करने की चुनौती भी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेज प्रताप ने साधु यादव पर निशाना साधते हुए उन्हें धमकी भी दी. उन्होंने भोजपुरी में ट्वीट किया, ''रुको, मैं आ रहा हूं बिहार, तुम्हारा गर्दा छुड़ा दूंगा. बुजुर्ग हो तो बुजुर्ग की तरह रहो, औकात में रहना सीखो. पैजामे से बाहर आने की जरूरत नहीं है. ''

तेजस्वी की शादी और लालू परिवार पर साधु यादव की टिप्पणी के बाद तेज प्रताप यादव के छात्र संगठन, छात्र जनशक्ति परिषद ने पटना में साधु यादव का पुतला दहन किया.

तेज प्रताप ने दी दो-दो हाथ की चुनौती

तेज प्रताप यादव ने पुतला दहन की तस्वीरे ट्वीट करते हुए लिखा, हत्यारे साधु यादव का पुतला दहन छात्र जनशक्ति परिषद द्वारा किया गया. हमारी मां-बहनों की इज्जत को सरेआम बेइज्जत करने वाले उस 'कंस' को मेरा खुला निमंत्रण है कि अगर अपनी मां का दूध पिया है तो मैदान में आके करले दो-दो हाथ. या अगर औकात है तो सामने में सीधा खड़ा होकर ही दिखा दें! ''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बहन ने भी किया तेज प्रताप की बातों का समर्थन

उधर लालू की बेटी रोहिणी ने भी भाई के ट्वीट पर जवाब देते हुए साधु यादव को इशारों-इशारों कंस करार दे दिया. उन्होंने लिखा, ''आज भी समाज में मौजूद है, इन्होंने साबित कर दिया. रिश्ता निभाना है तो कृष्ण बनो. दुष्ट कंस के जैसा अन्यायी ना बनो.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साधु यादव ने क्या कहा था?

गौरतलब है कि साधु यादव ने तेजस्वी की रचेल से शादी पर सवाल उठाए थे. साधु यादव ने कहा था कि अपने धर्म और जाति में शादी नहीं करके तेजस्वी ने बिहार का अपमान किया है. साधु यादव इतने भड़के हुए थे कि उन्होंने तेजस्वी को अपशब्द तक कह दिए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×