गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने देश की प्रीमियम ट्रेन तेजस का शुक्रवार को उद्घाटन किया. ये ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के बीच 19 जनवरी से चलेगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर ट्रेन के अंदर का एक वीडियो शेयर किया. रेल मंत्री ने लिखा, 'इस वातानुकूलित ट्रेन में उत्तम भोजन, इन्फोटेन्मेंट, 25 लाख तक का रेल यात्रा इंश्योरेंस जैसी सुविधाओं के साथ ही देरी होने पर मुआवजा भी दिया जाएगा.' इस ट्रेन के जरिए मुंबई-अहमदाबाद की दूरी घटकर केवल साढ़े 6 घंटे की रह जाएगी.
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी इस प्रीमियम ट्रेन के अंदर की तस्वीरें शेयर कीं.
इस एसी चेयर कार ट्रेन में दो डब्बे एग्जीक्यूटिव क्लास के होंगे, जिसमें हर एक डब्बे में 56 यात्री सफर कर सकते हैं. वहीं चेयर कार कोच में 78 यात्री सफर कर पाएंगे. ये ट्रेन अहमदाबाद से सुबह 6:40 मिनट पर चलेगी और दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर मुंबई पहुंचेगी. वहीं, मुंबई से ये ट्रेन दोपहर 3:40 बजे चलेगी और रात 9: 55 पर अहमदाबाद पहुंचेगी.
नादियाद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरीवली में ट्रेन रूका करेगी. ये ट्रेन गुरुवार को छोड़कर बाकी सभी दिन चलेगी.
सबसे ध्यान देने वाली बात है कि इस ट्रेन में कोई तत्काल या प्रीमियम कोटा नहीं होगा. यात्री केवल जनरल कोटा और फॉरेन टूरिस्ट कोटा के तहत टिकट बुक करा सकते हैं. फॉरेन टूरिस्ट कोटा में यात्री एग्जीक्यूटिव चेयर कार में 6 सीटें और चेयर कार में 12 सीटें बुक करा सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)