तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव अब कुली बनने जा रहे हैं. वे किसी फिल्म में कुली का रोल नहीं करने जा रहे हैं, बल्कि वास्तविक जिंदगी में शुक्रवार से 2 दिन के लिए रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करेंगे. शायद देश में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि कोई सीएम कुली का काम करेगा.
सीएम चंद्रशेखर राव के साथ उनके मंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के लीडर भी शुक्रवार और शनिवार को कुली का काम करेंगे. इन दो दिनों में सीएम और उनके सहयोगी जो कमाई करेंगे, उससे पार्टी का वार्षिक सम्मेलन आयोजित होगा.
आपको बता दें कि टीआरएस का वार्षिक सम्मेलन 21 अप्रैल को वारंगल में आयोजित किया जाएगा. पार्टी ने अपने वर्कर्स से 2 दिनों तक खाने और अन्य खर्चों के लिए मजदूरी करने का अपील की है.
WhatsApp के जरिये द क्विंट से जुड़िए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)