ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेलंगाना बस हादसा: 52 यात्रियों की मौत, मुआवजे का ऐलान

कार्यवाहक मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने सभी मृतकों के परिवार वालों को पांच-पांच लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तेलंगाना के जगित्याल जिले में मंगलवार को बस खाई में गिर जाने से 52 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 10 घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) की बस कोंडागट्टू पर्वत पर स्थित हनुमान मंदिर से लौट रही थी. रास्ते में कोंडागट्टू घाट रोड पर दुर्घटना का शिकार हो गई.

शुरुआती जांच के मुताबिक, बस में सिर्फ 54 लोगों के सवार होने की क्षमता थी, लेकिन उसमें 60 से 65 लोग यात्रा कर रहे थे. ड्राइवर स्पीड ब्रेकर से गुजरते वक्त बस पर से संतुलन खो बैठा जिस कारण ये हादसा हुआ. घायलों को जगित्याल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, “तेलंगाना में बस हादसा चौंका देने वाला है. कई लोगों ने अपनी जिंदगी खो दी. मैं शोकग्रस्त परिवारों के साथ हूं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

मुआवजे का ऐलान

तेलंगाना मुख्यमंत्री ऑफिस से जारी बयान में कहा गया है कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और सभी मृतकों के परिवार वालों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने अधिकारियों से घायलों को तुरंत प्रॉपर ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया.

कार्यवाहक मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने सभी मृतकों के परिवार वालों को पांच-पांच लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है

राहत और बचाव कार्य का निरीक्षण करने वाले जगतियाल के जिला क्लेक्टर ए शरत ने बताया, ‘‘हादसा मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे हुआ. घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.’’

31 शवों की पहचान हुई

अधिकारी ने बताया कि 31 शवों की पहचान की जा चुकी है. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवारों को सौंप दिए जाएंगे.''

मृतकों में ड्राइवर श्रीनिवास (51) भी शामिल है. दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुये तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी ने मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दिए जाने की मांग की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×