दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में रविवार शाम जमकर बवाल हुआ. एक पुलिस अधिकारी की गाड़ी में ग्रामीण सेवा टेम्पो के टक्कर लगने के बाद पुलिस कर्मियों ने सिख टेम्पो चालक और उसके बेटे की बुरी तरह पिटाई कर दी. घटना के बाद इलाके के आक्रोशित लोगों ने बसों में तोड़फोड़ कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है, "हम घटना की निंदा करते हैं. मैं आरोपी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए एलजी और गृह मंत्री से अपील करता हूं."
क्या है मामला
खबरों के मुताबिक, दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में रविवार शाम एक ग्रामीण सेवा टेम्पो चालक और पुलिस के इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल (ईआरवी जिप्सी) के बीच टक्कर हो गई. इस बात पर पुलिस कर्मियों और टेम्पो चालक के बीच विवाद हो गया. झगड़ा बढ़ने पर चालक ने अपने टेम्पो से तलवार निकाल ली और पुलिसवालों पर हमला कर दिया. इससे एक एएसआई के सिर पर चोट आई. इस दौरान पुलिस ने चालक पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी तो चालक के नाबालिग बेटे ने एक पुलिसवालों पर टेम्पो चढ़ा दी. इससे एक सिपाही घायल हो गया.
मुखर्जी नगर थाने के ठीक सामने हुई इस घटना में कड़ी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मी चालक और उसके बेटे को काबू कर गिरफ्तार कर सके. इसके बाद दोनों को पुलिसकर्मियों ने जमकर पीटा. दोनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घटना के समय वहां मौजूद एक शख्स ने अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
घटना के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश फैल गया. बड़ी संख्या में भीड़ इकठ्ठा हुई और हंगामा किया. उन्होंने कई बसों में पथराव किया और तोड़फोड़ की.
तीन पुलिस कर्मी सस्पेंड
इस मामले में पुलिस द्वारा टैंपो चालक और उसके नाबालिग बेटे की बेरहमी से पिटाई किए जाने के चलते डीसीपी उत्तर पश्चिम दिल्ली विजयंत आर्य ने मुखर्जी नगर थाने में तैनात एएसआई संजय मलिक, एएसआई देवेंदर, और कॉन्स्टेबल पुष्पेन्द्र को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है.
ये भी पढ़ें - 70 साल के शख्स ने 35 साल की पत्नी का किया कत्ल,खुद भी लगा ली फांसी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)