जम्मू कश्मीर के बारामूला के मुख्य चौराहे पर आतंकियों ने एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी है. शनिवार को ही बनिहाल में विस्फोट और पुलवामा में आतंकी हमला भी हुआ है.
बनिहाल में जवाहर टनल के पास विस्फोट
बनिहाल में जवाहर टनल के पास एक कार में उस वक्त ब्लास्ट हुआ, जब सीआरपीएफ का काफिला वहां से गुजर रहा था. धमाके के बाद से ही कार का ड्राइवर लापता है. पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है. घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है.
पढ़ें ये भी: सवाल हमसे पूछा जा रहा है,पर पाक में बिरयानी खाने PM गए थे:प्रियंका
पुलवामा में ग्रेनेड से किया हमला
वहीं एक दूसरी घटना में पुलवामा के एसबीआई ब्रॉन्च के पास सीआरपीएफ बंकर को निशाना बनाया गया. आतंकियों ने ग्रेनेड के जरिए बंकर पर हमला किया. हमले में सीआरपीएफ का एक जवान भी घायल हुआ है.
पढ़ें ये भी: देश को बचाने के लिए मोदी के खिलाफ लड़ूंगा: भीम आर्मी चीफ
बता दें पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर एक सुसाइड अटैक किया गया था. इसमें 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे. हमले में IED का इस्तेमाल हुआ था. हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया था.
भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में एक आतंकी ट्रेनिंग कैंप पर एयर स्ट्राइक की थी. भारत ने इसे प्री एम्पटिव मिलिट्री स्ट्राइक करार दिया था. सरकार ने इसमें कई आतंकियों के मारे जाने का दावा किया था.
1971 के युद्ध के बाद यह पहला मौका था, जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी सीमा को पार किया था. बता दें बालाकोट आजाद कश्मीर से भी आगे पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित है.
पढ़ें ये भी: धारा 370 को हटाया तो टूट जाएगा कश्मीर-भारत का रिश्ता: मुफ्ती
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)