वीडियो एडिटर: मो इरशाद
वीडियो प्रोड्यूसर: अनुभव मिश्रा
2019 लोकसभा चुनाव से पहले क्विंट हिंदी ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद से खास बातचीत की.
उन्होंने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ना चाहते हैं.
चुनाव लड़ने के लिए वाराणसी सीट चुनने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा-
आज के समय में नरेंद्र मोदी वो शख्सियत हैं जिनके राज में बहुजनों के बड़े तबके का उत्पीड़न हुआ है. क्योंकि राजा की कुर्सी उनके पास है तो उनके जरिए उत्पीड़न हुआ. ऐसे व्यक्ति को दोबारा संसद में बैठना या प्रधानमंत्री की कुर्सी के आसपास भी भेजना मेरे हिसाब से देश के लिए बड़ा हानिकारक होगा. इस देश को बचाने के लिए मैं उनके खिलाफ लड़ूंगा.चंद्रशेखर आजाद, भीम आर्मी चीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर का 30 मार्च को रोड शो हो रहा है.
कुछ ही दिन पहले प्रियंका गांधी की चंद्रशेखर से हुई मुलाकात के बाद कयास लग रहे हैं कि यूपी में कांग्रेस का भीम आर्मी के साथ गठबंधन हो सकता है. प्रियंका के साथ हुई बातचीत को लेकर सवाल करने पर वो कहते हैं-
राजनीतिक बातें राजनीतिक लोगों में होती हैं. मैं सैद्धांतिक व्यक्ति हूं, सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं करता हूं. मेरा प्रथम उद्देश्य है, इस देश के संविधान की रक्षा करना क्योंकि मेरा वजूद संविधान से है. ये चुनाव हमारे वजूद का चुनाव है, तो हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि हमें बीजेपी को रोकना है.चंद्रशेखर आजाद, भीम आर्मी चीफ
एसपी, बीएसपी और आरएलडी गठबंधन की ओर से वाराणसी में मजबूत प्रत्याशी के नहीं उतरने की स्थिति में चंद्रशेखर पीएम मोदी को चुनौती देंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)