दिल्ली के केशवपुरम के करीब स्थित झुग्गी बस्ती में रहने वाली 4 वर्षीय रेेप पीड़िता ‘छोटी निर्भया’’ पर द क्विंट की लगातार रिपोर्टिंग के बाद दिल्ली सरकार आर्थिक मदद के लिए आगे आई है.
दिल्ली सरकार ने छोटी निर्भया के परिवार को 3 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.
दिल्ली सरकार छोटी निर्भया के लिए घोषित की गई आर्थिक मदद को उसके परिवार तक जल्द से जल्द पहुंचाने की कोशिश कर रही है. इस मामले को हमारी जानकारी में लाने के लिए सरकार द क्विंट की शुक्रगुजार है.प्रवक्ता, दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल कल्याण विभाग ने अपनी स्वतंत्र जांच में पाया कि छोटी निर्भया वाकई में मदद की हकदार है और सरकार इसे एक स्पेशल केस मानकर मदद के लिए आगे बढ़ी है.
छोटी निर्भया को मदद दिए जाने की प्रक्रिया
• छोटी निर्भया को उसके नाम पर दीर्घकालीन आर्थिक मदद दी जाए जो उसके वयस्क होने पर उसका भविष्य सुरक्षित कर सके.
• छोटी निर्भया की जल्द होने वाली सर्जरी और पर्याप्त डाइट के लिए पर्याप्त राशि की व्यवस्था की जाए.
• पीड़िता का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और वो छोटी निर्भया का ख्याल रख पाएं उसके लिए अतिरिक्त धन की व्यवस्था की जाए.
• छोटी निर्भया को आर्थिक रूप से सुरक्षित किया जाए जिससे वह वयस्क होने पर आत्मविश्वास से जीवन जी सके.
• आरोपी को जितनी संभव हो उतनी सजा मिले क्योंकि उसने छोटी निर्भया को शारीरिक और मानसिक रूप से तोड़ दिया है.
छोटी निर्भया को 6 नवंबर को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके 24 घंटे के भीतर ही दिल्ली पुलिस ने उसका स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया है.
दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के अनुसार ये बच्ची अपने साथ हुए हादसे से काफी हिली हुई और सामान्य स्थिति में आने के लिए रोजाना स्तर पर काउंसलिंग की जरूरत होगी.
हम छोटी निर्भया की लड़ाई जारी रखेंगे. आप भी इस बच्ची की मदद करने के लिए बिटगिविंग पर जितनी संभव हो मदद करें ताकि ये बच्ची आत्मविश्वास से अपना आगे का जीवन जी सके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)