ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलवर: पहलू खान हत्या मामले में आरोपियों को पुलिस ने दी क्लीन चिट!

जांच अधिकारी ने इन निष्कर्षों के आधार पर सभी आरोपितों को आरोपमुक्त करने की सिफारिश की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अलवर के पहलू खान की हत्या के आरोपियों को पुलिस क्लीन चिट दे रही है. ये वही डेयरी कारोबारी पहलू खान हैं, जिसकी कुछ लोगों ने गोरक्षा के नाम पर पीट-पीट कर हत्या कर दी थी.पहलू की हत्या के लिए 6 लोगों को आरोपित भी बनाया गया.लेकिन हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्टस के अनुसार इन सभी 6 लोगों क्लीन चिट दी जा रही है.

ओम यादव (45), हुकुम चंद यादव (44), सुधीर यादव (45), जगमाल यादव (73), नवीन शर्मा (48) और राहुल सैनी (24) आरोपित बनाए गए थे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार जांच रिपोर्ट के निष्कर्षों की मानें तो घटना के वक्त सभी आरोपी जगमाल यादव की राठ गोशाला में थे.मतलब ये कि जहां पहलू खान की हत्या की गई थी यह गोशाला मौका-ए-वारदात से चार किलोमीटर दूर है.इन सभी के कॉल रिकॉर्ड और मोबाइल की लोकेशन से भी इन बयानों की पुष्टि की गई है. जांच अधिकारी ने इन निष्कर्षों के आधार पर सभी आरोपियों को आरोपमुक्त करने की सिफारिश की है.

जांच अधिकारी ने इन निष्कर्षों के आधार पर सभी आरोपियों को आरोपमुक्त करने की सिफारिश की है. गौर करने की बात यह भी है कि जांच रिपोर्ट में नौ अन्य को आरोपित बनाया गया है, कि इनमें दो नााबालिग हैं.

क्या था मामला

राजस्थान के अलवर में पहलू खान डेयरी कारोबारी थे.वो जयपुर से गाय खरीद कर हरियाणा अपने घर नूह ले जा रहे थे.पहलू खान के पास जानवरों को लाने-जाने के लिए जरूरी परमिट भी था.लेकिन गोरक्षकों के एक समूह ने उन्हें रास्तें में रोक कर बुरी तरह पीटा जिससे उनकी मौत हो गई.

यह भी देखें: इंसाफ की आस में पहलू खान का परिवार, आर्थिक तंगी ने तोड़ी कमर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×