ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: जहां आग लगी वहां एक हफ्ते पहले ही हुआ था सर्वे,लगा था ताला

शुरुआती जांच में सामने आया कि यह आग इमारत की दूसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के अनाज मंडी क्षेत्र स्थित जिस चार मंजिला इमारत में रविवार को भीषण आग लगी थी, नगर निगम ने उसका पिछले ही हफ्ते ‘‘सर्वे” किया था लेकिन ऊपर के तलों पर ताला लगा होने की वजह से पूरी इमारत का सर्वे नहीं हो पाया था. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक सूत्र ने कहा कि अधिकारी फिर से इमारत का दौरा करने वाले थे और तदनुसार ऊपर के तलों का निरीक्षण करके कारण बताओ नोटिस जारी करते.

अधिकारियों द्वारा की गई शुरुआती जांच में सामने आया कि यह आग इमारत की दूसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी.
0

एक आधिकारिक सूत्र ने दावा किया,

“निगम अधिकारियों ने पिछले हफ्ते इमारत का सर्वेक्षण किया था लेकिन ऊपर की मंजिलों पर ताला लगा हुआ था जिससे पूरी इमारत का निरीक्षण नहीं हो पाया.”
यह इमारत दिल्ली कानून (विशेष प्रावधान) कानून, 2006 के तहत आती है जो अनधिकृत निर्माण को सील होने से बचाता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूत्र ने कहा, “अधिकारियों को अगर यह इमारत दिल्ली के मास्टर प्लान के प्रावधानों के तहत घरेलू इकाई के तौर पर अनुमेय नहीं लगती तो इसे बंद कर दिया जाता.” रविवार सुबह इस इमारत में लगी भीषण आग में 43 लोगों की जान चली गई.

यह भी पढ़ें: Delhi Fire:अग्‍निकांड और रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन की कुछ डरावनी तस्‍वीरें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×