ADVERTISEMENTREMOVE AD

GST काउंसिल की बैठक, कई चीजों के घट सकते हैं दाम

जीएसटी काउंसिल की बैठक में शुक्रवार को करीब 80 फीसदी वस्तुओं के गुड्स एंड सर्विस टैक्स दर में कटौती की जा सकती है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जीएसटी काउंसिल की बैठक शुरू हो गई है. खबरों के मुताबिक 80 फीसदी चीजों और सेवाओं पर जीएसटी दर में कटौती की जा सकती है. ये चीजें 28 फीसदी स्लैब में आने वाली चीजे हैं, जिनकी दर में कटौती होने की संभावना है. माना जा रहा है कि इस बैठक में दरों को लेकर सरकार कई बड़े फैसले कर सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

करीब 200 चीजें सस्ती होने की उम्मीद

ये बैठक वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हो रही है. जिसमें राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल हुए हैं. माना जा रहा है कि शैंपू से लेकर फर्नीचर तक 200 चीजों के दाम सस्ते हो सकते हैं. इनमें रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाली कई चीजें शामिल हैं. इस कदम से आम लोगों को राहत मिलेगी. इसके अलावा ये एक सियासी मुद्दा भी बन चुका है. गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस इसे लगातार उछाल रही है.

मिडिल क्लास को मिल सकती है राहत

जीएसटी लागू होने के बाद अब तक 100 से ज्यादा चीजों पर टैक्स की दरों को कम कर दिया गया है. अगर सरकार इस संभावित फैसले पर मुहर लगाती है, तो इससे देश के कारोबारी तबके के अलावा आम आदमी को भी बड़ी राहत मिलेगी.

जीएसटी काउंसिल की  बैठक में शुक्रवार को करीब 80 फीसदी वस्तुओं के गुड्स एंड सर्विस टैक्स दर में कटौती की जा सकती है.
फोटो : रॉयटर्स
जीएसटी दरों में कटौती को लेकर आम आदमी की सहूलियतों को ध्यान में रखा जा रहा है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उद्योगों की चिंताओं को दूर करने की कोशिश

काउंसिल उन सेक्टर्स में रेट कटौती कर सकती है, जिनमें पुराने टैक्स सिस्टम के तहत वस्तुओं पर एक्साइज से छूट मिली हुई थी या कम वैट लगता था और अब इन पर टैक्स ज्यादा हो गया है. काउंसिल टैक्स दरों पर उद्योगों की चिंताओं को दूर करना चाहती है, इसलिए राजस्व पर असर का अंदाजा लगाने के बाद 28 फीसदी टैक्स स्लैब की वस्तुओं पर टैक्स कटौती की जा सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×