गौरी लंकेश की हत्या पर मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने दुख जताया है. देशप्रेम से भरपूर 'मां तुझे सलाम' और 'वंदे मातरम' जैसी संगीत रचने वाले रहमान का कहना है कि अगर पत्रकार और सोशल एक्टिविस्ट गौरी शंकर की हत्या जैसी घटनाएं होती रहेंगी, तो ये उनका भारत नहीं हो सकता.
मैं ये सुनकर बहुत दुखी हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि भारत में ऐसी बातें नहीं होंगी. अगर भारत में ऐसा होता है, तो फिर ये मेरा भारत नहीं है. मैं चाहता हूं कि मेरा भारत प्रगतिशील और विनम्र बने.ए. आर. रहमान
रहमान ने गुरुवार को मुंबई में अपनी आने वाली फिल्म ‘वन हार्ट: द एआर रहमान कंसर्ट फिल्म’ के प्रीमियर के मौके पर ये बात कही.
‘वन हार्ट..’ रहमान के नाॅर्थ अमेरिका के 14 शहरों में हुए कंसर्ट टूर पर बेस्ड फिल्म है. इसमें रहमान और उनके बैंड मेंबर्स और उनके रिहर्सल सीन शामिल हैं.
एआर रहमान की ये फिल्म भारत में कंसर्ट पर आधारित पहली मूवी है. रहमान ने कहा कि लोगों को सभी गाने पसंद आ रहे हैं. इस फिल्म से हुई कमाई वन हार्ट फाउंडेशन को जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)