ADVERTISEMENTREMOVE AD

शांति का संदेश देने साइकिल से निकले 3 छात्र छत्तीसगढ़ से अगवा

‘भारत जोड़ो’ अभियान के तहत निकले थे छात्र, बीजापुर के जंगलों से हुआ अपहरण.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

साइकिल रैली के जरिए शांति का संदेश देने निकले पुणे के 3 छात्रों को छत्तीसगढ़ में अगवा कर लिया गया. ये युवक ‘भारत जोड़ो’ अभियान के तहत निकले थे. पुलिस के मुताबिक, नक्‍सल प्रभावित बीजापुर जिले से इनका अपहरण हो गया.

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बस्‍तर रेंज के आईजी एसआरपी कल्‍लूरी ने बताया कि महाराष्‍ट्र की सीमा से लगते बीजापुर के बासागुडा के जंगलों से छात्रों के लापता होने की रिपोर्ट है. उन्‍होंने कहा कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इन छात्रों की पहचान आदर्श पाटिल, विलास वालाके और श्रीकिरहना शेवाले के रूप में की गई है.

आईजी एसआरपी कल्‍लूरी ने कहा,

स्‍थानीय लोगों ने कुछ दिनों पहले कुटरू नाम की जगह पर इन्‍हें आखिरी बार देखा था.

एसआरपी कल्‍लूरी, आईजी, बस्‍तर रेंज

पुलिस के मुताबिक, अगवा छात्र महाराष्‍ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में शांति का संदेश देने निकले थे, जो कि पिछले तीन दशक से नक्‍सल प्रभावित राज्‍य रहे हैं. छात्रों ने पुणे से 20 दिसंबर से अपनी साइकिल रैली शुरू की थी.

‘भारत जोड़ो’ अभियान के तहत निकले थे छात्र, बीजापुर के जंगलों से हुआ अपहरण.
छात्रों ने पुणे से 20 दिसंबर से अपनी साइकिल रैली शुरू की थी (फोटो: ANI ट्वीट)

पुलिस ने कहा कि इन छात्रों का पता लगाने की पूरी कोशिश की जा रही है. अब तक नक्‍सलियों की ओर से भी छात्रों को अगवा किए जाने के बारे में किसी तरह की पर्ची या पोस्‍टर नहीं निकाले गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×