ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में आज आ सकती है आंधी, अलर्ट जारी

UP के 13 जिलों में आंधी तूफान की आशंका

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश के कई हिस्सों में आज आंधी-तूफान और बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, कोंकण, गोवा, सेंट्रल महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और कोस्टल आंध्र प्रदेश में आंधी-तूफान की आशंका जताई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग के मुताबिक, अंडमान-निकोबार, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तेलंगाना, रायलसीमा, कोस्टल आंध्र प्रदेश और केरल में भारी बारिश हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP के 13 जिलों में आंधी तूफान की आशंका

मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार-मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में आंधी और तूफान आने की आशंका है. इन इलाकों में बारिश भी हो सकती है.

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, मेरठ, बिजनौर , मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में धूल भरी आंधी और बारिश की आशंका जतायी है.

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार-रविवार को प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ छींटे पड़े. इस दौरान बरेली, मुरादाबाद, आगरा और मेरठ मण्डलों में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. जबकि, फैजाबाद, बरेली, लखनऊ, मुरादाबाद, मेरठ, आगरा, वाराणसी, इलाहाबाद, गोरखपुर तथा झांसी मण्डलों में यह सामान्य से कम रहा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में आज फिर आंधी की आशंका, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1 जून को UP में 15 लोगों की हुई मौत

शुक्रवार रात आये आंधी-तूफान से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हो गए हैं. इनमें से ज्यादातर की मौत पेड़ गिरने और मकान गिरने से हुई है. इससे दो हफ्ते पहले पूरे उत्तर भारत में आंधी तूफान ने कहर बरपाया था. जिसमें करीब 53 लोगों की मौत हो गई और 65 लोग जख्मी हो गए थे. केवल उत्तर प्रदेश में ही 39 लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हो गए. जबकि 9 आंध्र प्रदेश में, 4 पश्चिम बंगाल में और 1 मौत दिल्ली में हुई थी.

ये भी पढ़ें- आंधी-तूफान से उत्तर प्रदेश में 15 लोगों की मौत, 9 घायल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×