शुक्रवार रात आये आंधी-तूफान से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हो गए हैं. इनमें से ज्यादातर की मौत पेड़ गिरने और मकान गिरने से हुई है.
प्रदेश के सूचना विभाग के मुताबिक, प्रभावित सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वह 24 घंटे के अंदर प्रभावित लोगों को राहत सामग्री पहुंचाए और उनकी हरसंभव मदद करें.
मुरादाबाद में सबसे अधिक नुकसान
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार सुबह 11 बजे तक राज्य मुख्यालय पर मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात आए आंधी तूफान से सबसे अधिक नुकसान मुरादाबाद जिले में हुआ. यहां सात लोगों की मौत हो गयी है जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं.
मुजफ्फरनगर जिले में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए, मेरठ में दो लोगों की मौत, अमरोहा में एक की मौत और चार लोग घायल और संभल में तीन लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि इन सभी जिलों में यह हादसे पेड़ और मकान गिरने से हुए जबकि अमरोहा जिले में एक व्यक्ति की मौत टीन शेड गिरने से हुई.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में आज फिर आंधी की आशंका, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
सभी डीएम को निर्देश दिये गये है कि वह तुरंत राहत एवं बचाव अभियान चलाए और 24 घंटे के अंदर पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचा दी जाए.
दो हफ्ते पहले 39 लोगों की UP में हुई थी मौत
दो हफ्ते पहले पूरे उत्तर भारत में आंधी तूफान ने कहर बरपाया था. जिसमें करीब 53 लोगों की मौत हो गई और 65 लोग जख्मी हो गए थे. केवल उत्तर प्रदेश में ही 39 लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हो गए. जबकि 9 आंध्र प्रदेश में, 4 पश्चिम बंगाल में और 1 मौत दिल्ली में हुई थी.
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में 4 जगहों पर फटा बादल, भारी बारिश की चेतावनी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)