सरकार ने मानी आधार डेटा लीक होने की बात
सरकार ने बुधवार को माना कि उसके यहां से आधार डेटा लीक हुआ है. सरकार ने कहा कि यह डेटा UIDAI से नहीं बल्कि दूसरे सरकारी विभागों से लीक हुआ. सुप्रीम कोर्ट में दी गई एक दलील में सरकार ने यह भी कहा कि आधार न बनवाना अपराध जैसा है.
उधर आधार डेटा लीक मामले को कांग्रेस ने इसको सरकार की बड़ी नाकामी करार दिया है.
पठानकोट: आर्मी कैंट के पास से दो संदिग्ध बैग बरामद
पंजाब के पठानकोट में मैमून कैंट के पास दो संदिग्ध बैग पाये गये हैं. ये बैग मिलिट्री एरिया से लगभग 200 मीटर की दूरी पर थे. पुलिस को जांच के बाद बैग से 2 मोबाइल टॉवर बैटरी मिली है.
बता दें मंगलवार को गुरदासपुर इलाके में एक संदिग्ध स्कॉर्पियो भी बरामद हुई थी. पुलिस अधिकारी के अनुसार इस स्कॉर्पियो के पास लगभग 6 संदिग्ध लोग देखे गये थे.
अजलन शाह कप: कप्तान श्रीजेश टूर्नामेंट से बाहर, टीम ने जापान को 4-3 से हराया
इंडियन हॉकी कप्तान और गोलकीपर पी आर श्रीजेश घुटने में लगी चोट के कारण सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे. श्रीजेश को आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में घुटने में चोट लगी थी. उन्हें ठीक होने में करीब दो या तीन महीने का समय लगेगा.
वहीं इंडियन हॉकी टीम ने बुधवार को मंदीप सिंह की हैट-ट्रिक की बदौलत सुल्तान अजलन शाह कप के एक रोमांचक मुकाबले में जापान को 4-3 से हरा दिया है. भारत का अगला मैच 5 मई को मलयेशिया से होगा.
यूपी: बहन की इज्जत बचाने पर शख्स को मारी गोली
यूपी के मथुरा में कुछ बदमाशों ने बुधवार रात एक शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी. बदमाशों ने बाई-बहन को निशाना बनाते हुए लूटपाट की और बहन के साथ छेड़खानी करने लगे. बहन को बचाने के लिए जब युवक ने विरोध किया तो मौके पर ही उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गई.
मेट गाला की ड्रेस पर ट्वीटरबाजों को प्रियंका का करारा जवाब
प्रियंका चोपड़ा के मेट गाला 2017 में पहनी अपनी ड्रेस पर मजाक उड़ाए जाने का जवाब दिया है. ट्रोल होने पर प्रियंका ने अपने ही अंदाज में ट्विटरबाजों को कहा, ‘‘जानकार खुशी हुई कि मेरी एक ड्रेस से फैशन के अलावा भी इतने काम हो सकते हैं. उम्मीद करती हूं कि आपकी क्रिएटिविटी ऐसे ही बनी रहे. मुझे मेट गाला पसंद है क्योंकि वह फैशन को किसी भी लेवल तक पहुंचा सकता है’’.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)