ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐपल के CEO ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर जाकर उतारी आरती

बेंगलुरू, हैदराबाद और उसके बाद दिल्ली जाने का हो सकता है प्लान.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मशहूर स्मार्टफोन कंपनी ऐपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक भारत दौरे पर आए है. उन्होंने अपने इस दौरे की शुरुआत मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर जाकर की है.

कुक बुधवार सुबह श्री सिद्धिविनायक मंदिर जाकर विशेष आरती में शामिल हुए. कुक के साथ ऐपल इंडिया के प्रमुख संजय कौल भी थे. बुधवार को टिम कुक का कई प्रमुख उद्योगपतियों और बॉलीवुड सितारों के साथ मुलाकात का कार्यक्रम था.

संयोग से कुक जब मंदिर में थे, उस वक्त वहां रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी भी मौजूद थे. कुक ने उनके साथ कुछ देर बातें भी की.

कुक का टाटा समूह के अध्यक्ष साइरस मिस्त्री, अन्य प्रमुख कारोबारी और बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान से भी मिलने का भी कार्यक्रम था.

माना जा रहा है कि कुक बेंगलुरू और हैदराबाद जाने के बाद दिल्ली भी जाएंगे. हालांकि कुक के आधिकारिक कार्यक्रम को सार्वजनिक नहीं किया गया है.

कुक मंगलवार रात बीजिंग से एक निजी विमान के जरिए भारत पहुंचे हैं. वह दक्षिण मुंबई के होटल ताज महल पैलेस में ठहरे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×