शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ का एयर इंडिया कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और सांसद का एयर इंडिया के कर्मचारी के साथ विवाद सामने आ गया है. इस बार टीएमसी की राज्यसभा सांसद डोला सेन पर सुरक्षा नियमों का पालन न करने का आरोप लगा है.
मामला इस तरह है. डोला सेन की मां व्हीलचेयर पर बैठी थीं. एयर इंडिया के स्टाफ ने जब डोला से मां को सीनियर सिटिजन सीट पर बैठाने के लिए कहा, तो उन्होंने सीट चेंज से मना कर दिया और हंगामा करने लगीं. एयर इंडिया कर्मचारी के साथ विवाद की वजह से विमान ने दिल्ली से कोलकाता के लिए करीब 30 मिनट लेट से उड़ान भरी.
एयर इंडिया ने दी सफाई
इस विवाद पर एयर इंडिया सफाई देते हुए कहा:
टिकट की बुकिंग के दौरान व्हीलचेयर का जिक्र नहीं किया गया था, लेकिन बोर्डिंग के वक्त एक पैसेंजर व्हीलचेयर पर थी. नियम के अनुसार, जब केबिन क्रू ने रिक्वेस्ट किया कि आप व्हीलचेयर पर इंमरजेंसी एग्जिट के गेट के पास बैठकर यात्रा नहीं कर सकती हैं, तो डोला सेन चिल्लाने लगीं.
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने इस पूरे मामले पर कहा कि सांसद सॉफ्ट टॉरगेट हैं.
डोला सेन के साथ उसी फ्लाइट में यात्रा कर रहे ओपी मिश्रा ने कहा:
मैं मिसबिहैवियर के बारे में नहीं जानता. वह सहयोग नहीं कर रहीं थी और इस वजह से फ्लाइट लेट हुई.
आपको बता दें कि एयर इंडिया ने शुक्रवार को ही शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड से बैन हटाया है.
ये भी पढ़ें:
WhatsApp के जरिये द क्विंट से जुड़िए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)