ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ:प्रवासी भारतीय दिवस वाराणसी में,अखिलेश बोले-कैंची वाली सरकार

सुबह-सुबह पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अगला प्रवासी भारतीय दिवस वाराणसी में

अगला प्रवासी भारतीय दिवस जनवरी 2019 में वाराणसी में आयोजित किया जाएगा. यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गयी. इस बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आयोजित तीन दिवसीय इस आयोजन का विषय ‘‘नए भारत के निर्माण में भारतीय प्रवासियों की भूमिका'' है.

बयान में कहा गया है कि इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों को वाराणसी में गंगा आरती , इलाहाबाद में कुंभ मेला और नयी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह देखने का अवसर मिलेगा.

सोर्स- भाषा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सैमसंग मोबाइल यूनिट को हमने 2016 में ही दी थी मंजूरी: अखिलेश

उत्तर प्रदेश में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री के उद्घाटन के साथ ही सियासत शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र और यूपी की सरकारें दूसरे के किए काम का श्रेय लेने में आगे रहती हैं. दोनों सिर्फ फीता काटने वाली सरकारें हैं.

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने नोएडा के सेक्टर 81 में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन किया है.

इसी पर अखिलेश यादव ने कहा कि सैमसंग मोबाइल यूनिट को उनकी सरकार ने 2016 में ही मंजूरी दे दी थी. अखिलेश ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए कहा है कि

प्रदेश में दुनिया का जो सबसे बड़ा मोबाइल फोन उत्पादक प्लांट शुरू हो रहा है उसकी शुरुआत हमारी तरक्की की सोच ने 2016 में ही सैमसंग कंपनी को अनुमति देकर की थी. ये कैंची वाली सरकार या तो कैंची से सामाजिक सौहार्द के धागे काट रही है या हमारे कामों के उद्घाटन के फीते.

अखिलेश ने 2016 की फोटो भी साथ में शेयर की. उन्होंने योगी सरकार को ‘कैंची वाली सरकार’ बताया और कहा कि ‘यह सरकार हमारी सरकार के कामों के उद्घाटन के फीते काट रही है.’

सोर्स- IANS

0

केंद्रीय रेलमंत्री मनोज सिन्हा ने कराई मेरे पति की हत्या : बजरंगी की पत्नी

माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की सोमवार को बागपत जिला जेल में हत्या हो जाने के बाद उसकी पत्नी सीमा सिंह ने केंद्रीय रेलमंत्री मनोज सिन्हा और पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत कई बड़े नेताओं पर उसके पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है.

बागपत जिला अस्पताल में सीमा सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा,

धनंजय सिंह, कृष्णानंद की पत्नी अलका और मनोज सिन्हा समेत प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने शासन-प्रशासन से मिलकर मेरे पति की हत्या करा दी. ये लोग नहीं चाहते थे कि वह राजनीति में आगे जाए.

सीमा सिंह ने कहा कि जेल में बंद सुनील राठी को किसी ने सुपारी दी या नहीं, इसकी जानकारी उसे नहीं है. लेकिन इससे पहले भी उसके पति पर कई बार हमले हो चुके हैं. इसकी शिकायत हमने सभी जगह की थी. लेकिन किसी ने भी हमारी बात को गंभीरता से नहीं लिया. आज वही हुआ, जिसका अंदेशा पहले से था."

सीमा ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद वह मुन्ना का शव लखनऊ ले जाएगी और मुख्यमंत्री कार्यालय पर धरना देगी.

सोर्स- IANS

ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी के राज में बंट गये अखिलेश के फोटो वाले बैग, जांच के आदेश

प्रदेश से समाजवादी पार्टी की सरकार गए करीब सवा साल से भी ज्यादा का वक्त हो गया है और फिलहाल योगी आदित्यनाथ की सरकार है. बावजूद इसके राजधानी के स्कूल में बच्चों को पिछली सरकार के मुखिया के फोटो लगे बैग बांट दिये गये. अब शिक्षा विभाग स्कूल की शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहा है. यह मामला है लखनऊ के विकास खंड सरोजनी नगर के प्राथमिक विद्यालय का. जहां नये सत्र में बच्चों को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर छपे बैग बांट दिये गये.

प्रदेश में योगी सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान का स्लोगन लिखवाकर स्कूलों में बच्चों को वितरित करने के लिए नये बैग जारी कर दिये हैं. विभागीय जानकारों के मुताबिक सभी विद्यालयों में बैग पहुंच भी चुके हैं. इसके बावजूद स्कूल के शिक्षक समाजवादी पार्टी सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तसवीर वाले बैग बांटे जा रहे हैं.

इस बारे में जानकारी होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमरकांत सिंह ने क्षेत्रीय खंड शिक्षा अधिकारी शिवनंदन को मामले की जांच करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने बताया कि एक-दो दिनों में जांच की रिपोर्ट आ जायेगी, इसके बाद संबंधित शिक्षिका के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

सोर्स- प्रभात खब

ये भी पढ़ें-

Qपटनाःएक साथ चुनाव के पक्ष में नीतीश, 2019 से दरभंगा एयरपोर्ट शुरू

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×