ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: BJP के लोग कर रहे ATM खाली- अखिलेश,सट्टेबाजी में 3 गिरफ्तार

पढ़ें उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें...

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गोरखपुर विश्वविद्यालय परीक्षा लीक मामले में तीन लोग हिरासत में

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने पूछताछ के लिये तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बता दें कि 17 अप्रैल को होने वाली गणित और समाजशास्त्र की परीक्षा के पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन दोनों पेपर की परीक्षा मंगलवार को रद्द कर दी थी.

इसके बाद एसटीएफ ने यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के साथ बैठक की और पेपर लीक के बारे में आवश्यक जानकारियां जमा कीं. एसटीएफ ने परीक्षा के उन पेपर के पैकेट की जांच भी की जो यूनिवर्सिटी के परीक्षा केंद्रों से वापस लौटे थे.

यूनिवर्सिटी के सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ को कॉलेजों से लौटे कुछ पेपर के पैकेटों के साथ छेड़छाड़ मिली है. इस मामले में कुछ कोचिंग सेंटर के मालिक, कुछ प्राइवेट कॉलेजों के मालिक और कुछ यूनिवर्सिटी के अधिकारी संदेह के घेरे में हैं.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग नोट इकट्ठा कर रहे हैं और एटीएम खाली कर रहे हैैं. बाजार से नोट गायब होने में बीजेपी की बड़ी भूमिका है. इन रुपयों का उपयोग लोकसभा चुनाव में हो सकता है.

सोर्स- भाषा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी के लोग कर रहे एटीएम खालीः अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग नोट इकट्ठा कर रहे हैं और एटीएम खाली कर रहे हैैं. बाजार से नोट गायब होने में बीजेपी की बड़ी भूमिका है. इन रुपयों का उपयोग लोकसभा चुनाव में हो सकता है.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश के एटीएम में पैसों की किल्लत की शिकायत आ रही है. इससे पहले अखिलेश ने कहा था,

इस सरकार ने अधिकतम नोटों की प्रिंटिंग करवाई है. लेकिन एटीएम में नोट नहीं है, तो ये नोट कहां गए? मुझे लगता है ये अंतरराष्ट्रीय साजिश है.

पार्टी मुख्यालय में हिंदू-मुस्लिम तेली महासभा की बैठक को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने सभी जातियों को धोखा दिया है. कोई नफरत न हो और झगड़ा न हो इसलिए जनगणना के आधार पर सबको सम्मान, अवसर और अधिकार मिलना चाहिए. राजनीति से वैचारिक प्रदूषण समाप्त करने के लिए हिंदू मुस्लिम एकता जरूरी है. नोटबंदी और जीएसटी के जरिये व्यापारी समाज से बड़ा धोखा किया गया.

सोर्स- दैनिक जागरण

0

उत्तर प्रदेश के 3378 गांवों में एक साथ गूंजेगा पीएम मोदी का भाषण

पांच मई तक जारी ग्राम स्वराज अभियान के तहत 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रदेश के 3378 गांवों में बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन लाइव टेलीकास्ट किया जायेगा. हालंकि पीएम मोदी मध्य प्रदेश के जबलपुर में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के समारोह में नानाजी देशमुख गौरव ग्राम पुरस्कार और दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार बाटेंगे. लेकिन इस समारोह में उत्तर प्रदेश से 72 प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसी दिन सभी ग्राम सभाओं में खुली बैठकें करके ग्राम पंचायत विकास योजना का शुभारंभ किया जाएगा.

पंचायती राज राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जबलपुर समारोह में शामिल होने वाले कुल 35 विजेताओं में बुलंदशहर, सिद्वार्थनगर, बागपत, फतेहपुर, मुरादाबाद, बाराबंकी, मुजफ्फरनगर, खीरी, शामली, ललितपुर, बलिया, फैजाबाद, अमेठी, गाजीपुर, सोनभद्र, आजमगढ़, जालौन, महराजगंज व संतकबीरनगर, वाराणसी से शामिल होंगे.

सोर्स- दैनिक जागरण

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेरठ में 100 घरों में लगी आग

मेरठ के झुग्गी झोपड़ी इलाके में देर रात आग लग गई. जिससे करीब 100 घरों में आग लग गई. आग बुझाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. यह घटना मेरठ के मोहकमपुर इलाके की है, जहां आवासीय कॉलोनी में कैरम बोर्ड की फैक्ट्री अवैध तरीके से चल रही थी.

लकड़ियों की वजह से आग और तेजी से फैला. इस फैक्ट्री में रखी लाखों की लकड़ी आग में जल गई. फिलहाल इस घटना में किसी सके भी हताहत होने की खबर नहीं है. आग के लगने का कारण पता नहीं चल सका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL मैचों पर सट्टेबाजी के आरोप में तीन व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी के आरोप में एक महिला समेत तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया हैं. थाना प्रभारी हरसरन शर्मा ने आज बताया कि तीनों व्यक्तियों को न्यू मंडी पुलिस थाने के तहत आने वाले एक इलाके से कल गिरफ्तार किया गया.

थाना प्रभारी ने बताया कि उनके पास से पांच मोबाइल फोन और 1,200 रुपये जब्त किये गये हैं. अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान सचिन, अहलावत और शहजादी के रूप में हुई है. एसएचओ ने बताया कि सट्टा व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये लगाया गया. उनसे पूछताछ की जा रही है.

सोर्स- प्रभात खबर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×