ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊः किसानों की राहत को योगी की कवायद, 2019 की तैयारी में अखिलेश

पढ़िए उत्तर प्रदेश से जुड़ी बुधवार सुबह की बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आलू किसानों को राहत के उपाय सुझाने के लिए योगी सरकार ने बनायी समिति

उत्तर प्रदेश सरकार ने आलू किसानों की समस्या को गंभीर मानते हुए उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है, जो 15 दिन के भीतर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रिपोर्ट सौंपेगी. समिति के गठन का निर्णय योगी की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में किया गया.

बैठक के बाद राज्य सरकार के प्रवक्ता और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा, आलू किसानों की समस्या गंभीर है... उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में एक समिति बनायी गयी है जो सर्वे करके 15 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेगी. शर्मा ने कहा, समिति सुझाएगी कि आलू किसानों को कैसे सरकार की ओर से राहत दी जा सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोरखपुरः बीआरडी अग्निकांड में हुए नुकसान का आंकलन करेगी समिति

यूपी के गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल ऑफिस में लगी आग में हुए नुकसान का आंकलन पांच सदस्यीय समिति करेगी. उधर, प्रिंसिपल गणेश कुमार ने उन खबरों को खारिज किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि आग में ऑक्सीजन कांड से संबंधित फाइलें जलकर खाक हो गईं. प्रिंसिपल ने इस तरह की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि ऑक्सीजन आपूर्ति मामले से जुड़ी सभी फाइलें सुरक्षित हैं.

पढ़िए उत्तर प्रदेश से जुड़ी बुधवार सुबह की बड़ी खबरें
BRD मेडिकल कॉलेज
(फोटो: ANI)

कुमार ने बताया कि आग से प्रिंसिपल ऑफिस और इससे सटे रिकॉर्ड रूम को भारी नुकसान हुआ है लेकिन ऑक्सीजन आपूर्ति मामले से जुड़े दस्तावेज सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन आपूर्ति मामले से जुड़े दस्तावेज किसी सुरक्षित जगह पर रखे गये हैं. बीआरडी मेडिकल कालेज आक्सीजन की कथित कमी के चलते पिछले साल कई बच्चों की मौत को लेकर सुर्खियों में आया था.

लखनऊः जेल में बंद विधायक मुख्तार अंसारी को पड़ा दिल का दौरा

बांदा जिला जेल में बंद बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के विधायक मुख्तार अंसारी को मंगलवार को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. बाद में उन्हें इलाज के लिये लखनऊ रेफर कर दिया गया. विधायक के एक सहयोगी ने बताया कि अंसारी की हालत स्थिर बनी हुई है. प्रमुख सचिव (गृह) अरविंद कुमार ने बताया कि मैने बांदा के पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से बात की, उन्होंने मुझे विधायक को दिल का दौरा पड़ने के बारे में बताया. मैंने इस मामले में उनसे रिपोर्ट मंगवाई है.

पढ़िए उत्तर प्रदेश से जुड़ी बुधवार सुबह की बड़ी खबरें
बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी सत्र के दौरान विधानसभा के गलियारे में 
(फोटोः Twitter)

बांदा से मिली जानकारी के मुताबिक, जेल अधीक्षक राम सेवक चौधरी ने बताया कि विधायक जब अपनी पत्नी से मुलाकात कर रहे थे तभी उनके सीने में अचानक दर्द उठा. इसके बाद उनकी पत्नी को भी सीने में दर्द उठा. इसके बाद दोनों को लखनऊ के अस्पताल में भेज दिया गया. मऊ विधानसभा सीट से विधायक अंसारी विभिन्न आपराधिक मामलों में 2015 से प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आजमगढ़ः पुलिस एनकाउंटर में इनामी अपराधी ढेर

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के जहानागंज इलाके में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी मारा गया, वहीं इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हो गया. मुठभेड़ के दौरान जहानागंज के थानाध्यक्ष की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली फंस गई, जिससे उनकी जान बच गयी. घायल सिपाही का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.

पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के मुताबिक, मंगलवार सुबह पूरे जिले में पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान सुबह करीब आठ बजे जहानागंज थाना पुलिस ने एक बाइक को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. आमने-सामने हुई इस मुठभेड़ में एक बदमाश मौके से फरार हो गया, जबकि एक पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया.

बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में आरक्षी सुभाष घायल हो गए और थानाध्यक्ष जहानागंज के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली फंसने से उनकी जान बच गयी. पुलिस ने घायल बदमाश और सिपाही को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बदमाश की मौत हो गयी. मुठभेड़ में मारे गए अपराधी के खिलाफ हत्या, लूट सहित कई गंभीर अपराध दर्ज हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगला लोकसभा चुनाव निर्णायक, जनाधार बढ़ाना प्राथमिकता: अखिलेश

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव को निर्णायक करार देते हुए कहा कि पार्टी का जनाधार बढ़ाना उनकी पहली प्राथमिकता है और वह अभी किसी भी दल के साथ गठबंधन के बारे में नहीं सोच रहे हैं. अखिलेश ने कहा, साल 2019 का चुनाव निर्णायक है, क्योंकि उत्तर प्रदेश के चुनाव नतीजों का संदेश पूरे देश में जाता है. इस समय हम किसी दल से गठबंधन करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं, क्योंकि इससे (समझौते और सीटों के बंटवारे में) काफी वक्त खराब होता है, और मैं (सीटों को लेकर) किसी भ्रम में नहीं पड़ना चाहता. मालूम हो कि सपा ने पिछले साल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस से गठबंधन किया था.

पढ़िए उत्तर प्रदेश से जुड़ी बुधवार सुबह की बड़ी खबरें
लखनऊ में आयोजित पार्टी समारोह में अखिलेश यादव
(फाइल फोटोः PTI)

सपा अध्यक्ष ने कहा, इस समय मेरी प्राथमिकता सपा के वोट बैंक को मजबूत करने की है और मैं इसके लिये काम कर रहा हूं. अगर आप मजबूत होंगे तो आपकी दावेदारी ज्यादा मजबूत होती है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका राजनीति करने का अंदाज अलग है और वह समान विचारधारा वाले दलों के साथ दोस्ती को तैयार हैं, लेकिन इस वक्त उनकी प्राथमिकता दूसरी है. 2019 के चुनाव में अभी समय है. इस वक्त हम हर सीट पर प्रत्याशियों का चयन करने में स्थानीय समीकरणों पर काम कर रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि वह सपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिये एक बार फिर रथ यात्रा निकालेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×