SP-BSP गठबंधन पर मुलायम ने लगाई मुहर
समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी और बीएसपी के एक साथ आने पर अपनी मुहर लगा दी है. मैनपुरी के ग्राम चांदा में आयोजित जनसभा में मुलायम सिंह यादव ने एसपी और बीएसपी के प्रस्तावित गठबंधन पर खुशी जाहिर की.
एसपी और बीएसपी से कोई मुकाबला नहीं कर सकता. एसपी और बीएसपी मिलकर चुनाव लड़ें तो देश की राजनीति बदल जाएगी. गठबंधन की कोशिश अच्छी है. दोनों के एक होने से लोकसभा चुनाव में इन दोनों को कोई नहीं हरा पाएगा.मुलायम सिंह यादव
मुलायम ने सभा में बीएसपी के लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि इस पहल को आगे भी जारी रखा जाएगा. यही नहीं मुलायम सिंह की सभा में समाजवादी पार्टी और बीएसपी का झंडा भी साथ लगा हुआ था. उन्होंने मैनपुरी में एसपी को जिताने के लिए लोगों का आभार ही व्यक्त नहीं किया बल्कि ये भी कहा कि मैनपुरी में हर वर्ग के लोग मुलायम को जिताते हैं.
सोर्स- हिंदुस्तान
बीजेपी नेता चिन्मयानन्द पर लगा रेप केस वापस लेगी यूपी सरकार
यूपी सरकार ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती के खिलाफ चल रहे बलात्कार के मुकदमे को वापस लेने का फैसला लिया है. इसके लिए सरकार ने शाहजहांपुर जिला प्रशासन को एक आदेश भेजा है. वहीं, दूसरी ओर कथित बलात्कार पीड़िता ने राष्ट्रपति को एक पत्र भेज कर सरकार के इस कदम पर आपत्ति दर्ज कराई और चिन्मयानन्द के खिलाफ वारंट जारी करने की मांग की है.
जौनपुर से सांसद रहे स्वामी चिन्मयानंद तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री थे. उस वक्त उनके संपर्क में आई एक महिला, जो उनके एक विद्यालय में प्राचार्य थी, ने 30 नवम्बर 2011 को चिन्मयानन्द के खिलाफ शहर कोतवाली में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था.
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सर्वेश दीक्षित ने बताया कि राज्य सरकार के गृह विभाग ने शाहजहांपुर कोतवाली में स्वामी चिन्मयानंद पर धारा 376 (बलात्कार) और 506 (धमकाने) के तहत दर्ज मुकदमा वापस लिए जाने का आदेश जिला प्रशासन को जारी किया है.
सोर्स- भाषा
रिटायर्ड दरोगा की बेटे संग हत्या, भीड़ ने पुलिस की गाड़ी जलाई
गोरखपुर में मंगलवार को हुए बाप-बेटे की हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर तोड़फोड़ की और पुलिस जीप को आग के हवाले कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने एक पीआरवी वैन में भी तोड़फोड़ की.
गजाइकोल गांव में बुलेट सवार दो बदमाशों ने रिटायर्ड दरोगा जयहिंद यादव (62) और बेटे नागेन्द्र यादव (26) की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के देरी से पहुंचने पर गुस्साई भीड़ ने पुलिस जीप फूंक दी. शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और पथराव कर पुलिस को खदेड़ दिया. इसके बाद बवाल पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े.
जयहिंद अपने बेटे नागेंद्र के साथ गोरखपुर कचहरी में एक मर्डर केस की पैरवी कर वापस लौट रहे थे. तभी गजाईकोल गांव की पुलिया के करीब बुलेट सवार दो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
सोर्स- न्यूज 18
उत्तर प्रदेश में गाड़ियों की टक्कर में 9 तीर्थयात्रियों की मौत
शामली जिले में करनाल - मेरठ राजमार्ग पर एक गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो गई , जिससे उस गाड़ी में सवार नौ तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. क्षेत्राधिकारी राजेश तिवारी ने बताया कि सभी तीर्थयात्री वैष्णों देवी की यात्रा कर अपने घर लौट रहे थे.
उन्होंने बताया कि सात लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई , जबकि दो अन्य की मौत इलाज के दौरान हुई. अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रेमवती (58), संगीता (28), हनी (3), निधि (30), जयकिशन (40), नीतू (27), सावित्री (30), जयराम (38) और जयदेव (26) के रूप में हुई है. ये सभी मेरठ के रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि तीन अन्य व्यक्तियों का इलाज यहां के एक अस्पताल में किया जा रहा है.
सोर्स- भाषा
लगातार तीन बेटियों को जन्म देने पर पति ने पत्नी के हाथ तोड़े
जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के दोनों हाथ सिर्फ इसलिए तोड़ दिये क्योंकि उसने लगातार तीन बेटियों को जन्म दिया था. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुभाष चंद्र शाक्य ने बताया कि लखीमपुर खीरी जिले में चपरतला गांव की रहने वाली एक महिला की शादी बाबरा गांव में शैलेंद्र कुमार से 12 साल पहले हुई थी.
शादी के बाद महिला ने तीन बेटियों को जन्म दिया जिस कारण बेटे की चाहत रखने वाले ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी . शाक्य ने बताया कि पीड़ित महिला से उसके पति और उसके परिजनों ने 30 मार्च को मारपीट की.
इसके बाद चार अप्रैल को फिर उसे काफी मारा-पीटा, जिसके चलते उसके दोनों हाथ टूट गए. इस दौरान पीड़िता के पिता अपनी बेटी से मिलने आए तो उन्होंने बेटी की हालत देखकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने पति शैलेंद्र कुमार, ससुर दाताराम, देवर जितेंद्र तथा सास रेशमा के विरुद्ध दहेज और मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
सोर्स- भाषा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)