ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: SP-BSP गठबंधन से शिवपाल यादव खुश, इनामी बदमाश गिरफ्तार

पढे़ं उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एंबुलेंस नहीं पहुंची, महिला ने सड़क किनारे बच्चे को दिया जन्म

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक महिला को समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने की वजह से सड़क किनारे बच्चे को जन्म देना पड़ा. परिजनों का आरोप है कि दो घंटे तक वह एंबुलेंस का इंतजार करते रहे लेकिन एंबुलेंस नहीं आई.

परिजनों का कहना है कि वह निजी वाहन से महिला को अस्पताल ले जा रहे थे. इसी दौरान महिला को प्रसव पीड़ा हुई और उसे सड़क किनारे बच्चे को जन्म देना पड़ा.

दरअसल, सण्डीला कोतवाली के रामनगर गांव के रहने वाले रामसेवक की पत्नी सुशीला को शनिवार सुबह चार बजे प्रसव पीड़ा होने लगी. परिजनों का आरोप है कि उन्होंने एंबुलेंस को फोन कर बुलाया, लेकिन दो घंटे तक एंबुलेंस नहीं आई. इसके बाद घरवाले अपनी गाड़ी से सुशीला को अस्पताल ले जा रहे थे. इसी दौरान सुशीला को प्रसव पीड़ा होने लगी.

महिला की प्रसव पीड़ा को देखते हुए परिवार के लोगों ने गाड़ी को रास्ते में रुकवा दिया. इसके बाद महिला ने सड़क किनारे बच्चे को जन्म दिया. बाद में परिजनों ने निजी साधन से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला में भर्ती कराया, जहां पर जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित है.

सोर्स- IANS

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डांस करते हुए स्टेज पर पहुंचे और आ गई मौत

आगरा में एक शख्स की पार्टी के दौरान डांस करते हुए स्टेज पर ही मौत हो गई. यह घटना शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे की है. ट्रैवेल क्लीनिक कंपनी ने अपने अधिकारियों के लिए सितारा होटल में अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया था.

जब गोल्ड मैडल अवॉर्ड के लिए मुंबई के रहने वाले विष्णु चंद्र दूधनाथ पांडेय का नाम आया तो वो मंच पर नाचते-गाते हुए पहुंचे, वहीं उन्हें दिल का दौरा पड़ा और मौत हो गई. विष्णु चंद्र दूधनाथ पांडेय ट्रैवल कंपनी में एक्जीक्यूटिव एडमिन थे.

पुलिस के मुताबिक कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार के लिए विष्णु कुमार का नाम स्टेज से पुकारा गया. वह डांस करते हुए स्टेज पर पहुंचे. कुछ पल के लिए स्टेज पर भी डांस किया. अवॉर्ड लेने से पहले अचानक गिर पड़े. एक पल को लोगों को लगा कि कोई डांस स्टेप होगा. लेकिन वो उठे ही नहीं. आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों का कहना था कि मौत दिल का दौरा पडने से हुई है.

सोर्स- हिंदुस्तान

SP-BSP गठबंधन से शिवपाल यादव खुश, बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा

समाजवादी पार्टी में आपसी दरार अब काम होती दिख रही है. उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव के बीच दूरी मिटती दिख रही है. यही नहीं शिवपाल समाजवादी पार्टी और बीएसपी के गठबंधन से खुश हैं साथ ही बीजेपी के सफाए की भी बात कर रहे हैं.

शिवपाल यादव ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदेश से सफाया होने का दावा करते हुए कहा कि एसपी-बीएसपी के गठबंधन से अब वोटों का बिखराव नहीं होगा. हर सीट पर गठबंधन विजय हासिल करेगा.

पढे़ं उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें. 
समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल सिंह यादव 
(फोटो: Twitter)

उन्होंने देश की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर कहा कि हर वर्ग दुखी है, जनता का सम्मान भी सुरक्षित नहीं है महिलाओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं.

रविवार को इटावा में एक समारोह में शिवपाल ने कहा कि जनता के खातों में अभी तक 15 लाख रुपये नहीं आए और हर साल दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा भी हवाई साबित हुआ. योगी सरकार हमारी सरकार के दौरान कराए गए कार्यों का उद्घाटन करके झूठा श्रेय ले रही हैं. पुलिस इस कदर बेलगाम हो गई कि घरों में घुसकर महिलाओं पर अत्याचार कर रही है.

सोर्स- दैनिक जागरण

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार, दरोगा को भी गोली लगी

पुलिस के मुठभेड़ के बाद एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके दो साथी भाग निकले. मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. एक दरोगा को भी गोली लगी है. पुलिस अधीक्षक कमल किशोर ने बताया कि जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र का रहने वाले पप्पू उर्फ रामचंद्र पर दस हजार रुपये का ईनाम घोषित था. वह जुलाई से फरार था.

पुलिस को खबर मिली कि पप्पू और उसके दो साथी किसी घटना को इंजाम देने की फिराक में हैं . सूचना पर थाना सिविल लाइंस पुलिस ने पप्पू और उसके साथियों को घेर लिया. तीनों बदमाशों ने गोलीबारी की. जवाबी कार्रवाई में पप्पू को पुलिस की गोली लगी और वह घायल हो गया. इस मुठभेड़ में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर भी घायल हो गये . पुलिस ने इनामी बदमाश और पुलिस सब इंस्पेक्टर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बदमाश के पास से असलहे और कारतूस बरामद हुए हैं. उस पर हत्या और फिरौती जैसे संगीन मामले दर्ज हैं.

सोर्स- भाषा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भाई के साथ लौट रही बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म

उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के संधना गांव में अपने भाई के साथ मेला देखकर लौट रही 13 साल की एक किशोरी के साथ शनिवार को कथित रूप से सात लोगों ने दुष्कर्म किया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने रविवार को बताया, "13 साल की एक लड़की अपने भाई के साथ मेला देखकर अपने घर लौट रही थी. रास्ते में सात लोगों ने उसके भाई की पिटाई की और उसके बाद लड़की लेकर चले गए और सभी ने उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया."

कुलकर्णी ने बताया, "लड़की ने घर पहुंच कर परिजनों को आपबीती सुनाई. परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर तीन आरोपियों -हिमांशु, धन्नू और कांता- को गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष चार की तालाश जारी है."

एसपी ने बताया, "लड़की की हालत नाजुक है, उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भेजा गया है."

सोर्स- IANS

ये भी पढ़ें-

Qपटनाः न्यायिक हिरासत में अरिजित शाश्वत, सभी गांवो तक पहुंची बिजली

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×