योगी सरकार ने पेश किया सप्लीमेंट्री बजट
यूपी की योगी सरकार ने सोमवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में 11,388 करोड़ रुपये का अपना पहला सप्लीमेंट्री बजट पेश किया. इसमें ग्रामीण इलाकों में आवास और शौचालयों पर ज्यादा जोर है. सरकार ने स्वच्छता अभियान मिशन के तहत शौचालय बनाने के लिए 1700 करोड़ से अधिक की व्यवस्था की है, जबकि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 1500 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है.
मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणाओं मसलन परिषदीय बच्चों को स्वेटर वितरित करने और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के प्रारंभिक कार्यों के लिए भी धन का प्रावधान किया गया है. वाराणसी में 40 करोड़ रुपये से गंगा घाट से विश्वनाथ मंदिर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य भी इसमें शामिल है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल ने विधानसभा में ये बजट पेश किया.
इनपुटः जागरण
MLA अमनमणि त्रिपाठी ने बताया अपनी जान को खतरा
निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने विधानसभा में कहा कि हिस्टरीशीटरों से उनकी जान को खतरा है. अमनमणि त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ फर्जी मामले दर्ज किये जा रहे हैं. अमनमणि महाराजगंज जिले के नौतनवां से इलाके से विधायक हैं.
अमनमणि ने कहा, गोरखपुर के हिस्ट्रीशीटर मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं. मुझे मेरी पत्नी की हत्या में फंसाया गया और अब मुझ पर एक लाख रुपये की रंगदारी वसूलने का आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके राजनीतिक करियर और परिवार के खिलाफ साजिश की जा रही है. उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है. अमनमणि ने कहा कि अगर वह धमकाने वाले व्यक्ति का नाम लेंगे, तो उनकी हत्या हो जाएगी. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने सदस्य को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी सुरक्षा बढ़ाने को तैयार है.
- इनपुटः भाषा से
जल्द शुरू होगा उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर मेट्रो का संचालन: सरकार
यूपी सरकार ने बताया कि लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर का संचालन अप्रैल 2019 से पहले शुरू कर दिया जाएगा. डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि मेट्रो रेल परियोजना के फेज-1ए (उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर) में अप्रैल 2019 से मेट्रो चलाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि इस फेज में 22.878 किमी क्षेत्र में मेट्रो चलाई जाएगी. इस समय परियोजना की भौतिक प्रगति 58 प्रतिशत है. निर्माण कार्य निर्धारित लक्ष्य के अनुसार हो रहा है और सरकार निर्धारित समय पर मेट्रो का संचालन शुरू करा देगी.
प्रश्नकाल के दौरान विधान परिषद सदस्य आनन्द भदौरिया ने लखनऊ मेट्रो के संचालन में लेट होने का कारण पूछा. आपको बता दें कि दिसम्बर 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मेट्रो रेल का ट्रायल रन कराया था, लेकिन मेट्रो रेल को चलाने में करीब 9 महीने की समय लग गया.
- इनपुटः भाषा से
इंटर कॉलेज को बनाया शराब गोदाम, गिरफ्तार
गाजीपुर पुलिस ने एक इंटर कॉलेज में छापा मारकर 45 लाख रुपये की 600 पेटी अवैध शराब बरामद की और दो वाहन भी जब्त किए. पुलिस ने महेश नाम के एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है और उससे पुछताछ की जा रही है.
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार रात शहर कोतवाली इलाके के बाबा टेनी मौर्य इंटर कॉलेज पर छापा मारा. वहां कॉलेज के एक कक्ष में भारी मात्रा में अंग्रेजी व देशी शराब की बोतलें रखी हुई थीं. पुलिस ने मौक से कुल 600 पेटी अवैध शराब बरामद की, जिसकी कीमत 45 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कॉलेज में अवैध शराब की बड़ी खेप लाई गई है. शराब की खेप को बिहार ले जाने की तैयारी थी. कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
यूपी: वोटिंग के बाद 48 घंटे तक पोल सर्वे पर रोक
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में 207-सिकंदरा विधानसभा इलाके में उप-निर्वाचन में किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल के प्रकाशन या प्रसारण पर रोक लगाया गया है. यूपी के उपमुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया-
उप निर्वाचन से संबंधित मतदान क्षेत्र में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के ओपिनियन पोल का प्रसारण बैन कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने निर्वाचन संबंधी मामले का किसी भी ओपीनियन पोल या अन्य किसी पोल सर्वे के परिणामों का प्रदर्शन किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करने पर प्रतिबंधित लगाया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)