सरकार ने कहा, विदेश यात्राओं, विज्ञापनों पर खर्च कम करें अधिकारी
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सरकारी कार्यों में होने वाले खर्चों में कटौती की कवायद शुरू कर दी है. इसके लिए मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने अनुपयोगी पदों को खत्म करने और सरकारी खर्चों में कटौती को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी कर अधिकारियों से साफ-साफ कहा है कि वे विदेश यात्राओं और विज्ञापनों पर होने वाले खर्च में कटौती करें. मुख्य सचिव ने पांच सितारा होटल में राजकीय भोज आयोजित न करने, सम्मेलन, सेमिनार और वर्कशॉप होटलों की जगह सरकारी भवनों में करने, सरकारी काम के लिए हवाई यात्रा इकनॉमी क्लास में ही करने को कहा है.
उन्होंने कहा है कि मेडिकल और पुलिस विभाग को छोड़कर अन्य विभागों में नए पद स्वीकार न किए जाएं. चतुर्थ श्रेणी के रिक्त हो रहे पदों पर नियमित नियुक्ति न करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
पांडेय ने कहा है कि प्रदेश के संशाधनों का अधिकतम उपयोग विकास कार्यों में करने के लिए प्रशासनिक खर्चों में कमी लाया जाना जरूरी है.
पाकिस्तान को गोपनीय सूचनाएं देने वाला BSF जवान गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश एटीएस ने हनी ट्रैप के मामले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को नोएडा से गिरफ्तार किया है. वह महिलाओं की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर सैन्य कर्मियों से दोस्ती करता था और उनसे गोपनीय सूचनाएं लेकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेजता था. इसकी जानकारी यूपी के पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह ने बुधवार को दी.
डीजीपी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी मध्यप्रदेश के रीवा क्षेत्र का रहने वाला है. वह साल 2006 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था. उसके मोबाइल और फेसबुक आईडी से कई सबूत मिले हैं.
संभल जिले में मोहर्रम पर 740 लोगों को रेड कार्ड नोटिस जारी
मोहर्रम में शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए उत्तर प्रदेश के संभल जिले की पुलिस ने पहली बार 740 लोगों की पहचान करके उनके खिलाफ रेड कार्ड नोटिस जारी किया है. पुलिस को इन लोगों से शांति भंग होने की आशंका है. पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि रेड कार्ड नोटिस मोहर्रम पर पहली बार जारी किया गया है.
उन्होंने बताया कि जिले में 11 पुलिस थाने है जहां लोगों को रेड कार्ड नोटिस जारी किये गये है, इसमें असमोली थाने में सबसे अधिक 430 लोगों को यह नोटिस जारी किया गया है. इसके बाद हयात नगर में 105 लोगों को नोटिस जारी किया गया है. इसमें बहजोई, बनियाथेर, कुदफतेहगढ़, राजपुरा और गुन्नौर शामिल है. जबकि चंदौसी में 15 लोगो को यह नोटिस जारी किया गया है.
मोहर्रम के मौके पर अगर कोई भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा तो उनके खिलाफ पुलिस कड़ी से कड़ी कार्यवाई करेगी.
डॉक्टर पिटता रहा, एसपी-डीएम ने नहीं उठाया फोन
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के सरकारी अस्पताल में मंगलवार रात कुछ शराबी युवकों ने एक डॉक्टर से साथ मारपीट की. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) ने घटना की शिकायत करने के लिए पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को फोन किया, लेकिन दोनों के फोन बहुत देर तक बजते रहे, मगर कोई जवाब नहीं मिला. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. किशोरीलाल ने बुधवार को बताया,
“मंगलवार रात करीब चार-पांच शराबी युवक एक मरीज को लेकर इमरजेंसी वॉर्ड पहुंचे और वहां तैनात डॉ. अभिशेष को बिना बात ही पीटने लगे. इस बीच पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को लगातार कई फोन किए गए, लेकिन दोनों अधिकारियों ने अपना सरकारी (सीयूजी) फोन नहीं उठाया. घटना के लगभग एक घंटे बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) राघवेन्द्र सिंह अस्पताल पहुंचे, तब तक उपद्रवी भाग चुके थे.”
जिलाधिकारी हीरालाल ने बताया, "उनका सरकारी फोन अक्सर अर्दली के पास रहता है. काम की व्यस्तता के चलते वह फोन अपने पास नहीं रखते, इसलिए फोन नहीं उठा होगा. बुधवार को जब घटना की जानकारी मिली तो पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं."
अलग 'पूर्वाचल' राज्य की मांग कर रही महिला ने बस में लगाई आग
उत्तर प्रदेश के बनारस में 'पूर्वाचल' राज्य की मांग को लेकर बुधवार को एक महिला ने कैंट डिपो पर खड़ी आलमबाग डिपो की एक वॉल्वो बस में आग लगा दी. घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. 'पूर्वाचल राज्य जनांदोलन' की अध्यक्ष वंदना रघुवंशी बस में यात्री बनकर घुसी और उसने अपनी सीट पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. इसकी सूचना पाकर अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने वहां पहुंचकर आग पर काबू पाया.
वंदना को सिगरा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने बस के दोनों चालकों और कंडक्टर को सिगरा थाने ले जाकर पूछताछ की. वंदना रघुवंशी इससे पहले भी कई बार प्रदर्शन कर चुकी हैं.
वंदना के मुताबिक, "अलग 'पूर्वाचल' राज्य के लिए कई बार प्रधानमंत्री से मिलना चाहा, लेकिन पुलिस ने मिलने नहीं दिया. मेरे पास कोई और विकल्प नहीं था. इस बार भी जब मोदी जी आए तो मुझे मेरे घर में नजरबंद कर दिया गया."
QPodcast:भारत से हारा पाक, 3 तलाक अध्यादेश को राष्ट्रपति की मंजूरी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)