ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊः जश्न मनाने की तैयारी में योगी सरकार, अकेले लड़ेगी कांग्रेस

पढ़िए- उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

योगी ने किया मुस्लिम धर्मगुरूओं का धन्यवाद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले सप्ताह होली के मौके पर जुमे की नमाज का समय बदलने के लिए सोमवार को मुस्लिम धर्मगुरूओं का धन्यवाद किया. योगी ने गोरखपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव के सिलसिले में हुई जनसभाओं में कहा कि वह होली के कारण जुमे की नमाज का समय बदलने के लिए मुस्लिम धर्मगुरूओं का धन्यवाद करते हैं. जुमा साल में 52 बार आता है,जबकि होली साल में केवल एक बार आती है. मुस्लिम धर्मगुरूओं ने नमाज का समय बदलने का फैसला किया और होली का त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न हो गया.

उन्होंने कहा कि जनता आशंकित थी, क्योंकि होली और जुमा एक ही दिन पड़ गये थे. लेकिन हिंदू भाइयों ने होली शांतिपूर्वक मनायी. पहले जब इस तरह से दो खास अवसर एक ही दिन पड़ते थे, तो दंगे आम बात थी. पिछले सालों में जब लोग मस्जिदों से नमाज के बाद बाहर आते थे और हिंदू होली खेलते थे, तो दंगे हो जाते थे, लेकिन इस बार सब कुछ शांतिपूर्वक संपन्न हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उपचुनाव: कांग्रेस ने कहा नहीं करेंगे गठबंधन

चिरप्रतिद्वंद्वी बीएसपी और एसपी के बीच उत्तर प्रदेश उपचुनाव में ‘‘समझौते'' की खबरों के बीच कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि वह किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. कांग्रेस ने इस बात पर जोर दिया कि उसके उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने फूलपुर और गोरखपुर संसदीय सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिये हैं. कांग्रेस अन्य पार्टियों के बीच बनी सहमति या गठबंधन से अकेले ही मुकाबला करेगी.''

उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी या बहुजन समाज पार्टी के साथ किसी भी तरह का चुनावी समझौता होने की खबरों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस गरीबों की आवाज उठा रही है और वह उत्तर प्रदेश और अन्य जगह यह करती रहेगी. जब भी कांग्रेस कमजोर हुई है, गरीब की आवाज कमजोर हुई है.''

सामूहिक विवाह योजना: शादीशुदा जोड़ों ने फिर रचाई शादी

उत्तर प्रदेश में गरीब बेटियों की शादी के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में जनपद गौतम बुद्ध नगर में एक बड़ा घोटाला सामने आया है. दहेज में मिलने वाले सामान और रकम के लालच में पहले से शादीशुदा 11 जोड़ों ने सरकारी आयोजन में दोबारा शादी रचा ली. इस खबर से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी बीएन सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया. यह समिति घोटाले की जांच कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट देगी.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 24 फरवरी को ग्रेटर नोएडा के वाईएमसीए क्लब में 66 जोड़ों का विवाह जिला प्रशासन ने संपन्न कराया था. प्रत्येक नवदंपति को शासन की योजना के तहत 20 हजार रुपए नगद, गहने, उपहार और अन्य सामान दिया गया था. बताया जाता है कि इस योजना में मिलने वाली रकम, ज्वेलरी और अन्य सामान के लालच में 11 शादीशुदा जोड़ों ने फिर से शादी रचा ली. यह सभी जोड़े दनकौर थाना क्षेत्र के चिति नगला गांव के रहने वाले हैं. तीन जोड़ों के तो बच्चे भी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक साल पूरा होने पर जश्न मनाएगी योगी सरकार, मिलेंगी कई सौगातें

योगी सरकार का 19 मार्च को एक साल पूरा हो रहा है. सालगिरह पर सरकार और बीजेपी संगठन की ओर से जश्न मनाने की तैयारी है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लेकर ब्लॉक और ग्राम पंचायतों तक एक साल की उपलब्धियां गिनाई जाएंगी. साथ ही नई योजनाओं की सौगातें भी मिलेंगी. राजधानी में 19 मार्च को होने वाले समारोह में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के आने की प्रबल संभावना है.

सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर संपन्न हुई सरकार और संगठन की समन्वय बैठक में सरकार की एक साल की उपलब्धियों को जन-जन के बीच ले जाने की रणनीति बनी. कानून-व्यवस्था, शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य और इन्वेस्टर्स समिट समेत सभी उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए खाका तैयार किया गया. यह तय हुआ कि इस दौरान भविष्य की योजनाएं भी घोषित की जाएंगी. इसके लिए सभी प्रमुख सचिवों को विभागवार जिम्मेदारी दी गई है. जनता के बीच इसे ले जाने के लिए केंद्रीय और प्रदेश सरकार के मंत्रियों से लेकर संगठन के पदाधिकारियों के कार्यक्रम लगेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोरखपुर, फूलपुर के बहाने एक हुए गैर कांग्रेसी दल, समर्थन से SP उत्साहित

गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के बहाने बीजेपी के खिलाफ प्रदेश के गैर कांग्रेसी विपक्षी दल एक साथ आ गए हैं. बीएसपी और अन्य दलों के समर्थन से एसपी कार्यकर्ता उत्साहित हैं. उनका पूरा जोर पिछड़ा, दलित और मुस्लिम समीकरण बनाने पर है. बसपा के बदले रुख से ये उपचुनाव और भी दिलचस्प हो गया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से खाली हुईं गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीटों पर 11 मार्च को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 14 मार्च को होगी. उपचुनाव को लेकर सभी दल सियासी समीकरण सेट करने में लगे हैं. बीते रविवार को बीएसपी ने दोनों सीटों पर एसपी उम्मीदवारों के समर्थन का ऐलान किया.

इसके बाद सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल ने भी एसपी को समर्थन कर दिया. एनसीपी, निषाद पार्टी, पीस पार्टी, पीएमएसपी समेत कई अन्य छोटे दल एसपी का पहले ही समर्थन कर चुके हैं. ऐसे में गोरखपुर, फूलपुर में बीजेपी के खिलाफ गैर कांग्रेसी राजनीतिक दलों की लामबंदी हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×