ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today Top 10: मोरबी हादसे पर SC में सुनवाई आज, तुर्की में ब्लास्ट में 6 की मौत

Today's Top 10 News: देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें देखिए यहां.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें हम हर रोज सुबह आपके लिए लेकर आते हैं. आज की बड़ी तुर्की (Turkey Bom Blast) में हुए बम धमाके की है जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इंडोनेशिया (Indonesia) के लिए रवाना हुए हैं, वहां वे जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में शामिल होंगे. अमृतसर (Amritsar Earthquake) ने आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए हैं. पढ़िए दस बड़ी खबरें...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. तुर्की में बम धमाका, 6 लोगों की मौत, आरोपी गिरफ्तार

तुर्की मीडिया के अनुसार, आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने सोमवार को कहा कि इस्तांबुल में विस्फोट करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में 13 नवंबर को बम धमाका हो गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है और 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. रेचेप तैय्यप अर्दोगन ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि, "पक्के तौर पर कहें तो यह गलत हो सकता है कि यह आतंक है, लेकिन पहले संकेतों के मुताबिक आतंक की बू आ रही है."

2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के लिए होंगे रवाना, जी20 शिखर सम्मेलन का बनेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडोनेशिया में होने वाली जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना होंगे. बैठक में पीएम कई द्विपक्षीय वार्ता का हिस्सा बनेंगे. 17वीं G-20 शिखर सम्मेलन भारत के लिए काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि 1 दिसंबर से साल के लिए इसकी अध्यक्षता भारत करेगा. जी 20 शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन भी शामिल होंगे.

बता दें कि इस बार जी20 में रूसी राष्ट्रपति व्लादिरमीर पुतिन शामिल नहीं हो रहे हैं, जबकि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की वचुर्अली शामिल होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. गुजरात में मोरबी पुल हादसे में दाखिल याचिका पर आज होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट 14 नवंबर को मोरबी पुल हादसे को लेकर दायर एक याचिका पर सुनवाई करेगा. याचिका में मांग की गई है कि गुजरात के मोरबी पुल ढहने की जांच एक रिटायर्ड जज के नेतृत्व में हो. इस हादसे में 134 लोगों की जान चली गई थी.

जनहित याचिका याचिका में एडवोकेट विशाल तिवारी ने कहा कि दुर्घटना सरकारी अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि, "पिछले एक दशक से, हमारे देश में विभिन्न घटनाएं हुई हैं जिनमें खराब मैनेजमेंट, ड्यूटी में चूक और लापरवाही के कारण भारी जनहानि के मामले सामने आए हैं जिन्हें टाला जा सकता था."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी तारीख

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी तारीख है. आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस तीनों ही प्रमुख पार्टियों ने 250 वॉर्डों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.

वहीं आप ने केजरीवाल की 10 गारंटियों वाला घोषणा पत्र जारी किया है जिसमें दिल्ली में कूड़े के बने तीन पहाड़ को साफ करना, एमसीडी को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना और पार्किंग की समस्या सुलझाने जैसी दस गारंटियां हैं. वहीं बीजेपी ने अपने वचन पत्र में दिल्ली में रहने वाले हर व्यक्ति तक साफ पानी पहुंचाने, झुग्गियों में रहने वाले लोगों को फ्लैट देने और दिल्ली को स्वच्छ शहर बनाने जैसे वादे किए गए हैं.

बता दें कि, 4 दिसंबर को एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग हैं और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. अमृतसर में महसूस किए गए भूकंप के झटके

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सोमवार सुबह अमृतसर में पंजाब के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र अमृतसरसे 145 किलोमीटर पश्चिम-उत्तरपश्चिम में था. भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 3:42 बजे सतह से 120 किलोमीटर की गहराई में आया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. दिल्ली में BS-4 डीजल और BS-3 पेट्रोल गाड़ियों पर लगा बैन आज से हटा

दिल्ली में आज से BS-4 डीजल और BS-3 पेट्रोल गाड़ियों पर लगे बैन को हटा दिया है. प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी के बीच यह बैन लगाया गया था.

वहीं सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 309 दर्ज किया गया है जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है. नोएडा में AQI 344 और गुरुग्राम में AQI 290 खराब श्रेणी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. ज्ञानवापी मस्जिद में कथित 'शिवलिंग' की पूजा अर्चना की मांग वाली याचिका पर आज आ सकता है फैसला

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे के दौरान कथित 'शिवलिंग' मिलने के बाद उसकी पूजा अर्चना की मांग वाली हिंदू पक्ष की याचिका पर आज अदालत फैसला सुना सकता है.

इससे पहले सिविल जज (सीनियर डिवीजन) महेंद्र पांडे की फास्ट-ट्रैक कोर्ट ने पहले दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 8 नवंबर तक मुकदमे पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था.

24 मई को विश्व वैदिक सनातन संघ के महासचिव वादी किरण सिंह ने वाराणसी जिला अदालत में मुकदमा दायर कर ज्ञानवापी परिसर में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने, परिसर को सनातन संघ को सौंपने और कथित 'शिवलिंग' पर पूजा अर्चना करने के लिए अनुमति देने की मांग की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. पंजाब की आप सरकार ने हथियारों को लेकर नया आदेश जारी किया 

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने रविवार को हथियारों के सार्वजनिक प्रदर्शन पर और हिंसा को बढ़ चढ़कर बताने वाले गानों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है.

आदेश के अनुसार, "सोशल मीडिया पर या सार्वजनिक रूप से हथियारों के प्रदर्शन" पर या हिंसा को बढ़ चढ़कर बताने वाले गीतों पर बैन लगाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 22 नवंबर को गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 22 नवंबर को गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे. गुजरात में कांग्रेस ने कई रैलियां करने की योजना भी बनाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन रैलियों में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के अलावा पार्टी के कई नेता शामिल होंगे.

गुजरात में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को चुनाव होने हैं. वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10. इंग्लैंड ने दूसरी बार जीता T20 वर्ल्ड कप का मुकाबला

इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बन गई है. रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान की ओर से मिले 138 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट खोकर एक ओवर पहले ही जीत हासिल कर ली.

इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक ने सर्वाधिक 52 रन बनाए, जबकि तेज गेंदबाज सैम करन (3 विकेट) और लेग स्पिनर आदिल राशिद (2 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी की. इंग्लैंड टीम वनडे की भी वर्ल्ड चैंपियन है. एक ही वक्त में वनडे और 20-20 वर्ल्ड कप रखने वाली इंग्लैंड पहली टीम बन गई है. इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप दूसरी बार जीता है. इंग्लैंड की टीम पहली बार 2010 में चैंपियन बनी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×