ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: भीम आर्मी चीफ के खिलाफ रासुका, चुनाव नामांकन का तीसरा चरण

पढ़िए उत्तरप्रदेश की बड़ी खबरें.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

UP: शिक्षक भर्ती पर लगी रोक HC ने हटाई, जल्द होगी बहाली

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उच्च माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती पर लगी रोक का आदेश रद्द कर दिया है. इसके साथ ही दो महीने में शिक्षकों के खाली पदों पर काउंसलिंग कराकर भर्ती करने का आदेश कोर्ट ने दिया है. ये आदेश चीफ जस्टिस पीकेएस बघेल ने नीरज कुमार पांडेय और अन्य की इस मामले में दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान दिया.

सूबे में बीजेपी सरकार बनने के बाद 23 मार्च 2017 को एक आदेश से बेसिक शिक्षा विभाग की भर्तियों पर रोक लगा दी गई थी. सरकार के इस आदेश से मैथ्स और साइंस के 29,334 और 16,448 सहायक शिक्षकों के खाली पदों और 32,022 इंस्ट्रक्टर की भर्ती रुक गई थी.

पूरी खबर पढ़ें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी निकाय चुनाव में अब तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन

यूपी में तीसरे और अंतिम चरण के नगर निकाय चुनाव के नामांकन शनिवार चार नवंबर से शुरू हो जाएंगे. शुक्रवार को जिलाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव की सार्वजनिक सूचना जारी कर दी. अब निर्वाचन अधिकारी चुनाव की सार्वजनिक सूचना जारी करेंगे. इसके साथ ही नामांकन भी शनिवार से शुरू हो जाएंगे. 26 जिलों के 233 निकायों में तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन 10 नवंबर तक होंगे. इसमें 94 लाख मतदाता शहर की सरकार चुनेंगे.

इस बार नगर निकाय चुनाव तीन चरणों में हो रहे हैं. पहले दो चरणों की नामांकन प्रक्रिया इस समय चल रही है.

पूरी खबर पढ़ें.

टिकट बंटवारे के दौरान कांग्रेस कार्यालय में हंगामा

लखनऊ कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को पार्टी टिकट बंटवारे के दौरान जमकर बवाल हुआ. हरदोई से आए कांग्रेस कार्यकर्ता चांद सिद्धीकी ने अपना नाम काटे जाने के विरोध पर टिकट बांट रहे पूर्व विधायक सतीश अजमानी पर जूता फेंक दिया.

कार्यकर्ता की इस हरकत से गुस्साए बसपा नेता के समर्थकों ने चांद को जमकर पीटा और कार्यालय से बाहर निकाल दिया. कांग्रेस कार्यालय में 20 जिलों के नगर पंचायत और नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जा रहा था.

पूरी खबर पढ़ें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सहारनपुर : भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर के खिलाफ रासुका की कार्रवाई

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर उर्फ रावण की रिहाई से पहले ही जिला प्रशासन ने उस पर रासुका लगा दिया. सहारनपुर हिंसा में चंद्रशेखर उर्फ रावण मुख्य आरोपी है. हाईकोर्ट ने उसे सभी मामलों में ये कहते हुए जमानत दे दी थी कि उस पर दर्ज सभी मुकदमे राजनीति से प्रेरित लगते हैं.

शुक्रवार को अफसरों ने जिला कारागार में जा कर रासुका तामील करा दिया है. रावण अभी जिला जेल में बंद है और शुक्रवार को ही उसकी रिहाई होनी थी.

पूरी खबर पढ़ें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेशी महिला ने बैंक मैनेजर पर दोस्ती के नाम पर रेप करने का लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश के मथुरा में 20 साल की एक विदेशी महिला ने दोस्ती के बहाने एक बैंक मैनेजर पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है. इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.

वहीं बैंक मैनेजर का कहना है कि हमारे बीच एक साल से कोई बातचीत नहीं हुई. वो मुझसे पैसे मांग रही थी और जब मैंने पैसे देने से इनकार कर दिया तो उसने मेरे खिलाफ केस दर्ज करा दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×