ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today's Top 10: मुगल गार्डन का नाम बदला, Aryna Sabalenka ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन

Today Evening Top 10 News: MP के मुरैना में AirForce के दो फाइटर जेट हादसे के शिकार, एक पायलट की मौत

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय वायु सेना के दो फाइटर जेट- Sukhoi Su-30 और Mirage 2000 - शनिवार, 28 जनवरी को ट्रेनिंग के दौरान मध्यप्रदेश के मुरैना में दुर्घटनाग्रस्त (Air force Plane Crash) हो गए. हादसे में एक पायलट की दुखद मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल अवस्था में रिकवर किए गए. दूसरी ओर राष्ट्रपति भवन के अंदर मौजूद मुगल गार्डन (Mughal Gardens) समेत सभी गार्डन को अब 'अमृत उद्यान/Amrit Udyan' के एक कॉमन नाम से जाना जायेगा.

शनिवार, 28 जनवरी को राजनीति से लेकर खेल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या-क्या हुआ? यह जानने के लिए दिनभर की 10 बड़ी खबरों का राउंडअप यहां पढ़िए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. MP के मुरैना में एयरफोर्स के दो फाइटर जेट टकराए, एक पायलट की मौत 

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में शनिवार, 28 जनवरी को वायुसेना के दो फाइटर प्लेन- सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान आपस में टकरा गए. हादसे में एक पायलट की मौत हो गयी जबकि दो पायलट तो घायल अवस्था में रिकवर हो गए. भारतीय वायुसेना ने एक बयान में कहा कि दुर्घटना उस समय हुई जब सुखोई-30 एमकेआई और मिराज 2000 हवाई ट्रेनिंग में लगे हुए थे. दोनों विमानों ने ग्वालियर वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी. 

चश्मदीदों ने क्विंट हिंदी से बातचीत में हादसे के बाद का खौफनाक मंजर साझा किया. पहाड़गढ़ इलाके में रहने वाले वहीद खान ने क्विंट हिंदी को बताया, "आसमान में एक विमान जलते हुए देखा और फिर उसके टुकड़े जमीन पर गिरते हुए देखा." पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.

2. राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम अमृत उद्यान रखा गया- रिपोर्ट

राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम अब "अमृत उद्यान" कर दिया गया है. राष्ट्रपति भवन के अंदर मौजूद मुगल गार्डन समेत सभी गार्डन को अब अमृत उद्यान के एक कॉमन नाम से जाना जायेगा.

रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति की उप प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया है कि "आजादी के 75 साल पूरे होने के समारोह के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में, भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन उद्यानों को अमृत उद्यान के रूप में एक सामान्य नाम दिया है".

हालांकि, राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर दोनों नामों का उल्लेख है - मुगल गार्डन और अमृत उद्यान.

3. त्रिपुरा चुनाव: BJP ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, 6 मौजूदा विधायकों का टिकट कटा

सत्तारूढ़ बीजेपी ने शनिवार को 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इस लिस्ट में 11 महिला उम्मीदवारों को भी शामिल किया गया है. पार्टी ने छह मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है. पहली सूची के अनुसार, मुख्यमंत्री माणिक साहा बोडरेवाली सीट से चुनाव लड़ेंगे. केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक, जिन्होंने 2018 के विधानसभा चुनावों में पूर्व मुख्यमंत्री और माकपा नेता माणिक सरकार के खिलाफ असफल चुनाव लड़ा था, उसी धनपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी. त्रिपुरा राज्य के बीजेपी अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य पहली बार बनमालीपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे, जहां से पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य सभा सदस्य बिप्लब कुमार देब 2018 के विधानसभा चुनावों में चुने गए थे.

साथ ही कांग्रेस ने भी त्रिपुरा चुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की है. कांग्रेस की ओर से जारी सूची में सुदीप रॉय बर्मन अगरतला सीट से चुनाव लड़ेंगे.

4. झारखंड सरकार गंभीर मरीजों के लिए शुरू करेगी अपनी एयर एंबुलेंस सेवा- CM

गंभीर मरीजों को देश के बड़े चिकित्सा संस्थानों तक पहुंचाने के लिए झारखंड की सरकार जल्द ही एयर एंबुलेंस की सेवा शुरू कराएगी. आम लोग सरकार की ओर से निर्धारित दरों पर यह सेवा हासिल कर सकेंगे. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को रांची में आयोजित नेफ्रो क्रिटिकल केयर कांफ्रेंस का उद्घाटन करते हुए यह घोषणा की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती शनिवार को अनंतनाग जिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं. चेरसू गांव में एक दिन रुकने के बाद राहुल गांधी ने शनिवार सुबह श्रीनगर की ओर मेगा वॉकथॉन शुरू किया.

अवंतीपोरा शहर में, पूर्व मुख्यमंत्री और उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती यात्रा में शामिल हुईं और वरिष्ठ कांग्रेस नेता के साथ चलीं. महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि "राहुल गांधी की यात्रा कश्मीर में ताजी हवा की तरफ आई है. 2019 के बाद यह पहली बार है कि कश्मीरी इतनी बड़ी संख्या में अपने घरों से बाहर निकले हैं. उनके साथ चलना शानदार अनुभव रहा."

6. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भाई की मौत, परिवार ने अस्पताल पर लगाया आरोप

 केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के छोटे भाई का दिल का दौरा पड़ने से बिहार के भागलपुर जिले के मायागंज अस्पताल में निधन हो गया. हालांकि, परिवार ने दावा किया कि जिस अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था, उसके आईसीयू वार्ड में कोई डॉक्टर नहीं था. मंत्री के भाई निर्मल चौबे ने शुक्रवार रात दिल में दर्द होने की शिकायत की. मृतक के रिश्तेदार चंदन चौबे के मुताबिक आईसीयू में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था, इसे नर्सें संभाल रही थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. अमेरिका में फिर जॉर्ज फ्लॉयड की तरह हत्या, वीडियो आया सामने

अमेरिका (America) के टेन्नेसी के मेम्फिस शहर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. पांच पुलिसकर्मियों द्वारा 29 वर्षीय टायर निकोल्स (Tyre Nichols) को लात-घूसों से बुरी तरह पीटा गया था जिसके 3 दिन बाद उसकी मौत हो गयी थी. अब मेम्फिस पुलिस विभाग ने पुलिसवालों की इस क्रूर हिंसा का वीडियो जारी किया है. हत्यारोपी 5 पुलिसकर्मी के साथ मृतक भी ब्लैक है. बचपन से स्केटबोर्डिंग और फोटोग्राफी के शौकीन Tyre Nichols की मौत के बाद से विरोध-प्रदर्शन जारी है. गिरफ्तारी के बाद 4 पुलिसकर्मी को जमानत मिल गयी है.

8. जेरूसलम में घातक हमले के बाद इजरायल ने 42 को गिरफ्तार किया

इजरायली पुलिस ने शुक्रवार को पूर्वी यरुशलम में घातक गोलीबारी के सिलसिले में 42 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुराने शहर के बाहर शनिवार को हुए एक अलग हमले में दो लोग घायल भी हो गए. यह हमला फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक में इजरायली सैनिकों द्वारा नौ लोगों के मारे जाने के 2 दिन बाद हुआ है.

इजरायली पुलिस ने कहा कि शनिवार के हमले में बंदूकधारी एक 13 वर्षीय लड़का था. उन्होंने कहा कि आरोपी को मार दिया गया है, लेकिन उन्होंने और कोई जानकारी नहीं दी है.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि "हम जेरूसलम में पिछली रात हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. हम उन लोगों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023: आर्यना सबालेंका ने पहला वीमेन सिंगल ग्रैंड स्लैम जीता

बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने एक सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए कजाखस्तान की एलेना रिबाकिना को शनिवार को 4-6, 6-3, 6-4 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला एकल खिताब जीत लिया. सबालेंका ने तीन मैच अंक गंवाने के बाद अपना चौथा मैच अंक भुनाया जब रिबाकिना फोरहैंड बाहर मार बैठीं.

10. Pathaan Box Office Collection Day 3: फिल्म ने दुनिया भर में ₹ 300 करोड़ से अधिक की कमाई की

शाहरुख खान की पठान बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, रिलीज के तीसरे दिन यह फिल्म केवल तीन दिनों में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज हिंदी फिल्म बन गई है. पठान की 3 दिनों की वर्ल्डवाइड कमाई ₹313 करोड़ है. भारत में, फिल्म ने तीसरे दिन हिंदी वर्जन में 38 करोड़ रुपये कमाए जबकि तमिल और तेलुगु डब ने तीन दिनों में और ₹5.75 करोड़ जोड़े हैं.

पठान मूवी का रिव्यु पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×